प्रयागराज (ब्यूरो)। काशी प्रांत के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने कहा कि आज जो भी विपक्ष के नेता जनता के बीच जाते हैं लोग उनसे पूछते हैं कि कोरोना काल के दौरान कहां नदारद हो गए थे नेता जी। कहा कि विपक्ष के पास कोई ऐसा मुद्दा ही नहीं जिसके बल पर वह जनता के बीच में जाकर वोट मांग सके। विपक्ष बिखरा हुआ है। उनकी आपस में लड़ाई चल रही है। बिखरे हुए विपक्ष से भाजपा की कोई लड़ाई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टियां जितना लामबंद होती हैं उतना ही भाजपा को लाभ मिलता है।
संगठन की मजबूती से मिलेगी जीत
संगठन मंत्री सुनील बंसल ने पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। उन्होंने कहाकि काशी क्षेत्र के सभी जिलों के मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि पिछले चुनाव से अधिक सीटें 2022 के चुनाव में जितवाएं। भाजपा की प्रचंड जीत के पीछे का मुख्य कारण संगठन की मजबूती है। भाजपा उत्तर प्रदेश सह प्रभारी सुनील भाई ओझा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी लक्ष्मण आचार्य जी, प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी, सुशील त्रिपाठी जी, मीना चौबे, अवधेश गुप्ता, अनामिका चौधरी, संतोष पटेल, निर्मला पासवान आदि मौजूद रहे।