उप मुख्यमंत्री केशव बोले- लोगों की हर मुश्किल में भाजपा उनके साथ
टोल फ्री नंबर 7347743424 और 7518099039 जारी
भाजपा की महानगर इकाई की ओर से स्टैनली रोड स्थित सारस्वत पैलेस में कोरोना पीडि़त सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। इसका उद्घाटन शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। यहां कोविड मरीजों को भर्ती करने के साथ ही अन्य जरूरी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। टोल फ्री नंबर 7347743424 व 758099039 जारी किए गए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके।
हर मुश्किल में हम हैं साथ
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की हर मुश्किल में हम उनके साथ खड़े हैं। प्रयागराज में कोविड इलाज को लेकर तेजी से सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। अब संक्रमितों की संख्या में भी कमी आ रही है। ठीक होने वालों का भी औसत बढ़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। कहा कि यदि वैक्सीन को लेकर विपक्ष ने भ्रम न फैलाया होता तो शायद यह भयावह स्थिति न होती। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कोरोना पीडि़त सेवा केंद्र शुरू करने के लिए स्थान देने पर राजन चतुर्वेदी का आभार जताया।
कोरोना में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
उप मुख्यमंत्री ने सेवा केंद्र की शुरुआत करने के बाद कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को भी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, सुरेंद्र चौधरी, अवधेश चंद्र गुप्ता, विभव नाथ भारती, पूर्व विधायक दीपक पटेल, सुबोध सिंह, राजन चतुर्वेदी, अरुण अग्रवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह आदि मौजूद रहे।