- नवाबगंज में चार की मौत के बाद तीन की बॉडी भेजी गई थी पोस्टमार्टम हाउस

- शराब से मौत की बात को इंकार कर रही थी पुलिस, बिसरा रखा गया सुरक्षित

PRAYAGRAJ: नवाबगंज के दो गांवों में रविवार को दम तोड़ने वाले चार में से तीन की बॉडी का बिसरा प्रिजर्व किया गया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बिसरा प्रिजर्व किया गया। पहले भी जिसकी मौत का कारण शराब बताई जा रही थी, उनके भी बिसरा प्रिजर्व किए गए हैं। अब तो लोग पोस्टमार्टम पर भी सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं। इसके पीछे उनके जरिए तमाम तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। प्रश्न है कि आखिर उन्हीं की मौत का कारण पोस्टमार्टम में मालूम क्यों नहीं चलता? जिनकी डेथ शराब से बताई जाती है।

शराब से थी मौत की चर्चा

नवाबगंज के सरायपट्टी रजई गांव से होरी लाल (42) व फूलपुर उर्फ जगापुर से अजय उर्फ खन्नी धुरिया (30) एवं मनीराम (70) की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई थी। रविवार को इन सभी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। लोग मौत की वजह शराब मान रहे थे। जबकि कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से सरायपट्टी रजई गांव के राम आसरे की बॉडी का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई तीनों की बॉडी का सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर मौत की वजह स्पष्ट नहीं कर नहीं कर सके। ऐसे में तीनों का बिसरा प्रिजर्व किया गया।

हंडिया शराबकांड में भी बिसरा सुरक्षित

इसके पहले भी हंडिया में दम तोड़ने वाले 16 लोगों में से कई की बॉडी का बिसरा प्रिजर्व किया गया है। जिसकी भी मौत का कारण शराब बताई गई उनमें से एक का भी स्पष्ट रिपोर्ट पोस्टमार्टम हाउस से नहीं आई। इस बात को लेकर पब्लिक में अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

सवालों के कठघरे में ये जिम्मेदार

लोगों के सवाल पोस्टमार्टम करने वाले जिम्मेदारों से हैं, कहना है कि आखिर शराब से ही मरने वालों की मौत का स्पष्ट कारण वे क्यों नहीं खोज पाते

जबकि इनके अतिरिक्त हर किसी की बॉडी के पोस्टमार्टम में उनकी रिपोर्ट स्पष्ट होती है, प्वाइजनिंग तक वे बता देते हैं

फिर ऐसी कौन सी वजह है कि जिनकी मौत का कारण शराब बताया जाता है उसमें डॉक्टरों को कुछ मिलता ही नहीं

ऐसे सभी लोगों के बिसरा को उनके द्वारा प्रिजर्व कर दिया जाता है, पब्लिक में इस बात को लेकर रोष और असंतोष भी है

खैर, पब्लिक का क्या वह तो सवाल उठाती ही रहती है, फिलहाल अब जब तक बिसरा रिपोर्ट नहीं आती मौत का कारण यूं ही सवाल बना रहेगा

नवाबगंज से पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई बॉडी का सोमवार को पोस्टमार्टम हो गया है। तीनों बॉडी का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। चौथी बॉडी को कोरोना पाजिटिव बताया गया था, इसलिए उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार