प्रयागराज (ब्यूरो)ममफोर्डगंज स्थित बिशप जानसन स्कूल की गल्र्स विंग को लेकर चल रहे विवाद में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को इस प्रकरण को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल टीचर्स के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलीं। उन्होंने पूर्व प्रिंसिपल पर यूपीपीएससी की आरओ एआरओ परीक्षा का पेपर लीक कराने की साजिश बताने वाले पत्र उन्हें सौंपा और कार्रवाई की मांग की। यह पत्र डायसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिश एडगर दान की तरफ से लिखा गया है।

पत्र में लगाये गंभीर आरोप
बिशप की तरफ से लिखे गये पत्र में कहा गया है कि वह डायोसिस ऑफ लखनऊ का सर्वोच्च धर्मगुरु होने के साथ प्रदेश के लगभग दो दर्जन प्रतिष्ठित विद्यालयों के साथ यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज और सेंट संड्रूज पीजी कॉलेज गोरखपुर के चेयरमैन हैं। मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित इस पत्र में बिशप जानसन स्कूल गल्र्स विंग की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन पर गंभीर लगाते हुए कहा गया है कि उनके कार्यकाल में सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया। यूपीपीएससी की आरओ एआरओ परीक्षा का पेपर लीक इसी स्कूल से साजिश के तहत कराया गया था। इसमें परीक्षा के दिन केंद्र व्यस्थापक रहे अर्पित विनीत जसवंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले अर्पित विनीत जसवंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तो अनिश्चित काल के लिए बंद होंगे स्कूल
उनका कहना है कि नए सत्र कि शुरुआत होने पर हम सभी प्रधानाचार्यो के साथ नए प्रधानाचार्य को पदभार ग्रहण कराने गये तो पारुल सोलोमन ने अपने देवर से प्रधानाचार्य कक्ष में बाहर से ताला लगवाया और अंदर बैठ गयी और महत्वपूर्ण प्रपत्र फाडऩे लगी। वीडियो क्लिप से छेड़छाड़ करके बदसलूकी को साबित करने की कोशिश की इसके बावजूद ्रपुलिस ने हम लोगो के विरुद्ध मुकदमा लिख लिया। उन्होंने फर्जी मुकदमे निरस्त किये जाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर प्रदेश भर में चल रहे सभी विद्यालयों को में अनिश्चित कालीन बंदी कर देंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रिंसिपल शर्ली मसीह, सुकृति मैसी, अनीता तिवारी, वंदना फ्रांसिस, अवनीना कारन आदि शामिल रहे।