प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति का विरोध बना हुआ है। अब माध्यमिक स्कूलों में भी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक मशीन के जरिए उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा। महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/ शिक्षणेतर कर्मचारियों की बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराई जाए। इस निर्देश के अनुपालन के लिए आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से उठाए जाएं। संस्था प्रधान द्वारा अनिवार्य रूप से शिक्षकों/ शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रत्येक महीने के वेतन बिल के साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रस्तुत की जाए। उसी के आधार पर वेतन बिल पारित करने की कार्रवाई की जाए।

बेसिक में अब भी जारी है जंग
उधर जिले के एक प्रतिशत से कम बेसिक शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रदेश के 609564 शिक्षकों में से प्रथम पाली में 2120 और शाम को 1670 शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। यह संख्या एक प्रतिशत भी नहीं है। प्रयागराज के 15269 शिक्षकों में से प्रथम पाली में मात्र 138 और द्वितीय पाली में 100 शिक्षकों ने टैब की मदद से उपस्थित दर्ज कराई। फिहाल शिक्षकों की काउंसिङ्क्षलग के लिए शनिवार को भी बीईओर, सभी समन्वयक, एसआरजी व एआरपी ने स्कूलों का दौरा किया। करीब 350 स्कूलों में जाकर शिक्षकों से संवाद कर 11 पंजिकाओं को आनलाइन करने की प्रक्रिया को तेज करने की बात कही गई। टैब को लेकर कुछ समस्याएं भी सामने आईं तो उनके समाधान के लिए गूगल शीट पर समस्या भरवाई गई। उसके समाधान के लिए संबंधित कंपनी को भेजा जाएगा। कुछ शिक्षकों ने बताया कि वह आनलाइन हाजिरी भरना चाहते हैं लेकिन स्कूल में दो लोगों को टैब मिला है जबकि प्रधानाध्यापक नहीं भरेंगे तबतक दूसरे टैब से भी हाजिरी भरना संभव नहीं हो रहा है।