प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा की सूझबूझ से पूरे जिले में मोहर्रम का त्योहार सकुशल निपट गया। मगर यमुनापार के लालापुर थाना एरिया के अमिलिया गांव में बवाल हो ही गया। बुधवार को शुरू हुआ बवाल पुलिस रोक नहीं पाई और गुरुवार को युवकों के झुंड ने अराजकता फैलाकर माहौल में तनाव बढ़ा दिया। युवकों के झुंड ने एक बाइक फूंक दी और दो कार के शीशे तोड़ दिए। जब तक पुलिस पीएसी मौके पर पहुंचती झुंड में आए युवक भाग निकले। पुलिस इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। वहीं, मामला राजनीति रंग भी पकड़ चुका है। गुरुवार को घायलों से मिलने के लिए भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे। वहीं, गांव में पुलिस पीएसी के साथ अफसर भी कांबिंग कर रहे हैं।
ये है मामला
अमिलिया गांव में बुधवार को मोहर्रम पर ताजिया का जुलूस निकल रहा था। गांव में दोपहर बाद निकल रहे जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे। गांव के अंदर रास्ते से जुलूस गुजर रहा था। रास्ते में अवधेश द्विवेदी के घर के पास एक पीपल का पेड़ था। जिसे जुलूस में शामिल युवक काटने लगे। इस पर अवधेश द्विवेदी के बेटे ने युवकों को पीपल का पेड़ काटने से रोका। युवक ने कहा कि वह लोग पीपल की पूजा करते हैं। पेड़ न काटा जाए। इस मसले पर जुलूस में शामिल युवक आक्रोशित हो गए। युवकों ने अवधेश द्विवेदी के बेटे को पीटना शुरू कर दिया। बेटे की आवाज सुनकर अवधेश अपने घर से बाहर आए तो उन्हें भी हमलावरों ने घेर कर पीटना शुरू कर दिया। वह और उनका बेटा अंदर भाग कर घर में घुसे तो हमलावर अंदर पहुंच गए। वहां पर अवधेश, उनके दो बेटे और एक बेटी को बुरी तरह से पीटा गया। इस बीच पहुंचे एक दारोगा और सिपाही के साथ भी हाथापाई की गई। पुलिस ने घायल अवधेश को अस्पताल भेजा। इसके बाद तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया।

तैनात कर दी गई पुलिस, पीएसी
घटना के बाद ही गांव में एहतियातन पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। आधा दर्जन से ज्यादा दारोगा, थानेदार अजय मिश्रा और एसीपी संत लाल सरोज रात भर गांव में ही डटे रहे। सुबह भी माहौल ठंडा रहा। दोपहर में अचानक बाइक से बीस पच्चीस युवक झुंड बनाकर पहुंचे। गांव के बाहर की तरफ खड़ी एक बाइक युवकों ने फूंक दी। इसके बाद आगे खड़ी दो कार के शीशे तोड़ दिए। झुंड में आए युवकों की हरकत से गांव में दहशत फैल गई। गांव में ही पुलिस और पीएसी मौजूद थी। अचानक हुई घटना के बाद पुलिस और पीएसी के जवान भाग कर मौके पर पहुंचे। तब तक युवक अराजकता फैलाकर भाग चुके थे। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया।

सात लोगों को किया गिरफ्तार
बुधवार को हुई घटना को लेकर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपित जुलूस में शामिल थे। इन सभी की गिरफ्तारी होने से इनके गांव में लोगों के बीच तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस बराबर गांव में अपनी मौजूदगी बनाकर माहौल को कंट्रोल किए हुए है।


कई लोगों को पुलिस ने उठाया
वहीं, गुरुवार को बाइक फूंकने और कार का शीशा तोडऩे को लेकर हुए उपद्रव में लालापुर पुलिस ने कई लोगों को उठाया है। पुलिस घटना को लेकर पकड़े गए युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। युवकों के खिलाफ घटना में शामिल होने का पक्का सुबूत मिलने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।


मामले ने लिया राजनीतिक रंग
अमिलिया गांव में हुए विवाद में घायल अवधेश द्विवेदी का उपचार काल्विन अस्पताल में चल रहा है। गुरुवार को भाजपा यमुनापार के पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने अस्पताल जाकर अवधेश द्विवेदी से भेंट की। हालचाल पूछा। वहीं गुरुवार को हुई घटना को लेकर बजरंग दल के विभाग सुरक्षा प्रमुख सुशील सिंह ने थाना प्रभारी तहरीर दिया कि गुुरुवार को हुई घटना में शामिल युवकों का विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल से कोई वास्ता नहीं है। इस पर विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा के प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी ने कहा है कि संपूर्ण हिन्दू समाज विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य है। उसके ऊपर आने वाले हर संकट के समाधान के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल आगे आता रहेगा।
----

अमिलिया गांव में बवाल को लेकर फोर्स तैनात की गई है। सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
अजय मिश्रा, थाना प्रभारी लालापुर