- घर के समीप चाय-नाश्ता करने बाइक से निकले थे, एक की मौत दूसरा गंभीर
- एक्सीडेंट कर भाग रहे कार चालक को लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा, चक्काजाम
PRAYAGRAJ: घर से थोड़ी दूर एक दुकान पर चाय पीने के बाद जैसे ही बाइक सवार गौहनिया करछना मार्ग पर पहुंचे एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मारी दी। जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। एक्सीडेंट होते ही आसपास के लोगों ने भाग रहे कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ परिजन भी पहुंच गये। बॉडी को रोड पर रख चक्काजाम कर दिया।
मौके पर ही हो गई मौत
गुरुवार को गौहनिया की ओर से आíटका कार काफी तेजी के साथ आ रही थी। सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोपहिया का अगला चक्का पूरी तरह से टूट कर अलग हो गया और बाइक जाकर सड़क के किनारे बनी पुलिया में जाकर टकरा गई। जिससे दीपक पटेल 35 पुत्र फूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बाइक पर बैठा लालबाबू आदिवासी पुत्र हरिलाल आदिवासी उम्र लगभग 35 वर्ष ग्राम परवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
काश चाय पीने नहीं जाते
युवक की अर्टिका कार से मौत के बाद वहां मौजूद लोगों का कहना था कि काश चाय पीने के लिए नहीं निकलते तो जान बच जाती। दरअसल दोनों युवक पास ही गोमती की दुकान से चाय पीकर घर वापस जा रहे थे कि करछना की तरफ से आ रही आíटका कार अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ।
चक्काजाम पर पहुंचे अधिकारी
घटना के जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर दिया जानकारी के बाद मौके पर एसडीएम करछना विनोद कुमार पांडेय और इंस्पेक्टर करछना अनिल कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन परिजनों की मांग थी कि तुरंत मुवावजा दिया जाय और जिलाधिकारी प्रयागराज को मौके पर बुलाया जाये। एक घंटे तक चले चक्काजाम को किसी तरह उपजिलाधिकारी करछना व इंस्पेक्टर करछना के समझाने पर जाम खोला गया और बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एक्सीडेंट के बाद कार चालक प्रदीप कुमार निवासी मांडा को पकड़ लिया गया है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर करछना