करेली उपखंड प्रथम में चलेगा मरम्मत कार्य

15 जून तक दिन में 11 बजे से तीन बजे तक काटी जाएगी

ट्रिपिंग, फाल्ट के चलते रोज बिजली के लिए परेशान होने वाले करेली प्रथम उपखंड से जुड़े कस्टमर्स की परेशान एक सप्ताह के लिए बढ़ने वाली है। भविष्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उपकेन्द्र को दो पार्ट में डिवाइड करने का फैसला लिया गया है। शिफ्टिंग और मरम्मत का कार्य 15 जून तक चलेगा। इसके चलते इस उपकेन्द्र से प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दिन में तीन बजे तक बिजली कटौती करने का फैसला लिया गया है। मंगलवार से इस पर इम्प्लीमेंट किया जाएगा।

ओवरलोड है अकबरपुर केन्द्र

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र करेली प्रथम से निकलने वाले 11 केवी अकबरपुर उपकेन्द्र वर्तमान समय में ओवर लोड है। इसे दो पार्ट में डिवाइड करने का फैसला लिया गया है। इसके पीछे का मकसद है कि फाल्ट का लेवल कम किया जाना। शिफ्टिंग हो जाने पर एक साथ कई मोहल्लों की बिजली गुल होने के स्थान पर कुछ ही मोहल्लों पर असर आएगा। इसका एक फायदा यह भी होगा कि फाल्ट खोजना आसान हो जाएगा। मंगलवार को शुरू होने जा रहे काम से गौसनगर और उसके आसपास के एरिया में ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। इसके लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र करेली-प्रथम से निकलने वाले उक्त 11 केवी पोषक के लिए शट्डाउन लिया जाएगा। मंगलवार को दिन में इसके चलते गदहापेटी, गौस नगर आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

फाल्ट की समस्या होगी दूर

अधिशासी अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना ने बताया कि इस एरिया का लोड क्षमता से काफी है। जिससे रोजाना तार टूटने व छोटे फाल्ट आने की समस्या बनी रहती है। कई बार लोड बढ़ने पर ट्रिप कर जाता है। मॉनसून आने वाले है। आंधी और बारिश के चलते यह समस्या और गहरा जाने की संभावना है। इसीलिए समय रहते इस कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसका लोड कम हो जाने से करीब 15 हजार लोगों को बार-बार तार टूटने व फाल्ट आने की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने गौसनगर, गदहापेटी समेत अन्य मोहल्लों में रहने वाले लोगों से पानी की व्यवस्था पहले से ही करके रखने का आग्रह किया है।

दो सौ घरों में 21 घंटे ठप रही आपूर्ति

खुसरोबाग उपकेंद्र से संबंधित बेनीगंज और चौफटका मोहल्ले के कुछ हिस्से में करीब दो सौ घरों में 21 घंटे तक बिजली गुल रही। चौफटका में लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर के जलने की वजह से समस्या खड़ी हुई। सोमवार शाम दूसरा ट्रांसफार्मर भी आ गया, लेकिन क्रेन की व्यवस्था न होने के कारण इसे लगाने में कई घंटे लग गए और रात दस बजे के बाद आपूíत बहाल हो सकी।

शार्ट-सर्किट से उपकेंद्र में लगी आग

लोकसेवा आयोग चौराहे के पास स्थित बिजली उपकेंद्र में सोमवार को दिन में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। उपकेंद्र से बिजली सप्लाई बंद करके अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि उपकेंद्र परिसर में लगे ट्रांसफार्मर के बगल में अपराह्न करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं उठा तो कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन पलभर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अधिकारियों ने तत्काल सप्लाई बंद करवा दी। अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग को बुझाया तो मरम्मत का काम शुरू हुआ। इस कारण करीब तीन घंटे तक क्षेत्र में आपूíत बाधित रही।