प्रयागराज (ब्यूरो)। भारद्वाज पार्क तो आप देखे ही होंगे। इस पार्क में अब और सुविधाएं बढऩे वाली हैं। महाकुंभ के मद्देनजर इस पार्क के मसाज का प्लान तैयार हो चुका है। प्रस्ताव की फाइल शासन को भेजी गई थी। इस फाइल पर सरकार ने मुहर लगा दी गई है। कार्यों के लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है। करीब तेरह करोड़ रुपये का यह बजट है। इसी पैसे से सारा काम कराया जाएगा। कार्यों की मानीटरिंग पर्यटन विभाग को सौंपी गई है। हालांकि अभी टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। काम कराने के लिए टेंडर निकाला जाना शेष है। सारा काम हो जाने के बाद पार्क की सूरत चमकने लगेगी। जिसे देखकर न सिर्फ जनपद गैर जिले व प्रदेश एवं विदेश के लोग भी आकर्षित होंगे।
तेरह करोड़ देगी सरकार
यह पार्क शहर के बालसन चौराहे के पास स्थित है। यह पार्क महर्षि भारद्वाज मुनि के नाम से जाना पहचाना जाता है। महर्षि भारद्वाज के करिश्माई तप से तो सभी परिचित ही होंगे। बताते चलें कि इस पार्क में तमाम युवा घूमने तो कुछ पढऩे के लिए भी आते हैं। परिवार के साथ घूमने के लिए आने वालों की तादाद भी यहां काफी है। पानी के फव्वारा व आर्टिफिसियल झरना एवं हरियाली इस पार्क के मुख्य आकर्षर्णों में एक है। पार्क के अंदर बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं। सुबह से शाम तक यहां लोगों का तांता लगा रहता है। लोगों के दिलों में राज करने वाले इस पार्क को और खूबसूरत बनाने का प्लान है। शासन स्तर से प्लान को हरी झण्डी भी मिल चुकी है। पास हुए बजट से पार्क के अंदर और कुर्सियां लगाई जाएंगी। पार्क की बाउंड्री को भी दुरुस्त किया जाएगा। रोड इंटर लाकिंग और पेयजल व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। पाथ वे के साथ ग्लोसाइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इन सब के साथ यहां और भव्य लाइटिंग की जाएगी। शाम के वक्त यहां की लाइटिंग देखकर लोग मंत्रुग्ध हो जाएंगे। सारी लाइटें कलर फुल होंगी। इसी तरह अन्य कई छोटे काम भी कराए जाएंगे। यह सारे कार्य वर्ष 2025 यानी महाकुंभ के पहले पूरा किया जाएगा। जिम्मेदारी पर्यटन विभाग प्रशासन द्वारा सौंपी गई है। विभाग की मानें तो जल्द ही कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
भारद्वाज पार्क में डेवलपमेंट वर्क की अनुमति मिल गई है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। यहां आने वालों की सुविधाओं को देखते हुए काम को प्लान किया गया है।
बीरेश कुमार, उप निदेशक पर्यटन