प्रयागराज- लोगों को सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि मंगलवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या वृद्धि दर्ज की गई है। सेामवार को टोटल कोरोना पाजिटिव की संख्या 9 थी जो मंगलवार को बढ़कर 17 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों में एक बार फिर मास्क नही पहनने की आदत बढ़ रही है। इससे बचना जरूरी है। वरना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। वहीं 53 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कुल 8531 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई है।
विदेश जाने वालों को 28 दिन में दूसरी डोज
विदेश में नौकरी या पढाई के लिए जाने वालों को अब कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन में लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पेशल सेशन चलाया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ संबंधित डाक्यूमेंट लेकर जाना होगा। फिलहाल कोविशील्ड लगवाने वालों को दूसरी डोज 84 दिन में दी जा रही है। लेकिन विदेश जाने वालों के लिए सरकार ने विशेष आदेश जारी किए गए हैं। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन ऑन द स्पॉट ही किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड या दूसरा परिचय पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।