- गोविंदपुर और तेलियरगंज में टीमें भेजकर चलाया गया जांच अभियान

प्रयागराज- इस बार होली का त्योहार कोरोना की चपेट में आ चुका है। पिछले बारह दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या 26 गुना बढ़ गई। यह वाकई चिंता का सबब बना हुआ है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। लोगों को अधिक से अधिक घर पर रहकर होली खेलने की अपील की गई है।

कब कितने बढ़े मरीज

16 मार्च को जिले में कोरोना के केवल तीन मरीज थे। इसके बाद इनकी संख्या 27 मार्च तक बढ़कर 80 हो गई। यानी मरीज 26 गुना से अधिक बढ़ गए। जिस तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं वह चिंता की बात है। इसको लेकर प्रशासन अैर स्वास्थ्य विभाग के बीच लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। अधिक से अधिक टीमें बनाकर कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की बात कही गई है। आइए जानते हैं कि कब कितने बढ़े मरीज

डेट मरीजों की संख्या

16 मार्च 3

17 मार्च 7

18 मार्च 9

19 मार्च 10

20 मार्च 16

21 मार्च 19

22 मार्च 34

23 मार्च 30

24 मार्च 45

25 मार्च 43

26 मार्च 45

27 मार्च 80

जांच कराई तो सामने आ गई सच्चाई

उधर होली के ठीक पहले अचानक गोविंदपुर और तेलियरगंज एरिया में दो दर्जन मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इस एरिया में दो टीमें भेजकर सघन जांच कराई है। जानकारी के मुताबिक इनमें से कई कॉलेज स्टूडेंट हैं और होली पर घर जा रहे थे। वह चाहते हैं कि जाने से पहले अपनी जांच करा लें और बेली हॉस्पिटल में जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हो गई है। इनमें कुछ सिम्प्टोमेटिक भी थे।

दो मौतों ने बढ़ाया सिरदर्द

- इतना ही नही, एक सप्ताह के भीतर कोरोना से हुई मौतों ने भी सिरदर्द बढ़ाया है।

- इनमें से एक मौत 24 मार्च को हुई थी। 45 दिन बाद कोरोना से मौत होने पर सभी के कान खड़े हो गए थे। - इसके बाद 27 मार्च को पुन: एक और मरीज की कोरोना से जान चली गई।

- एसआरएन हॉस्पिटल में भी गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान में 45 मरीजों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इनमें से कई मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर आ चुके हैं।

होली बाद जारी हो सकता है आदेश

शहर में एल थ्री हॉस्पिटल के रूप में एसआरएन हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। अभी तक बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए एल वन और एल टू हॉस्पिटल एलॉट नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि होली के बाद कोटवा एट बनी और बेली हॉस्पिटल में कोरोना मरीज भर्ती करने केा लेकर आदेश जारी किया जा सकता है।

होली पर ऐसे होगा बचाव

- गले मिलने के बजाय हाथ जोडृकर अभिवादन किया जाए।

- चेहरे पर रंग लगाने के बजाय दूर से रंग डालने का प्रयास करें।

- घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग करें।

- जेब में अपने साथ सैनेटाइजर जरूर रखें।

-बाजार की चीजों को खाने से परहेज करें।

- निश्चित समय अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें।

होली पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बुजुर्गो और बच्चों से दूरी बनाए रहें। अनजान लोगों से न मिले। घर से बाहर निकले पर पूरी तरह अलर्ट रहे। दूसरों को भी कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित करें। इसी के साथ होली मनाएं।

डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज