प्रयागराज ब्यूरो । बहरिया थाना क्षेत्र स्थित बहरिया चौराहे पर शनिवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर बाइक सवार छात्र को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि छात्र को लोग निजी अस्पताल ले गये थे। पुलिस ने मृतक के चाचा रंजीत पटेल की तहरीर पर मैलहा गांव निवासी विनोद कुमार भारतीया के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के नगईपुर गांव निवासी अमरनाथ पटेल का 17 वर्षीय बेटा अभिनव कुमार पटेल कक्षा 11 का छात्र था। मृतक अभिनव कुमार पटेल अपने तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। अभिनव की हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
स्कूटी के उड़ गए परखच्चे
शुक्रवार की रात नए यमुना पुल के उस पार तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी, कि स्कूटी सवार प्रदुम्न पांडेय (17) वर्षीय पुत्र गोविंद पांडेय निवासी कच्ची सड़क दारागंज, छिंटक कर दूर जा गिरा।
जिससे वह बाल-बाल बच गया। ट्रक चालक स्कूटी को खींचते हुए नैनी की तरफ लेप्रोसी मिशन चौराहे तक ले गया। जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने दौड़ाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लेप्रोसी मिशन चौराहे के समीप ट्रक को रोककर स्कूटी को निकलवाया।
कार से मिला तमंचा-कारतूस
शुक्रवार देर रात कैंट पुलिस को सूचना मिली एक मारुति गाड़ी कुछ गाडिय़ों में टक्कर मार भाग रही है। सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र में घेराबंदी कर एक्सीडेंट कर भाग रही गाड़ी को पकड़ा गया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाश लेना शुरू किया गया तो पता चला कार में बैठे चारों युवक नशे में है। कार की तलाशी लेने पर एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस सुलेम सराय क्षेत्र तरफ के रहने वाले यश यादव, साहिल यादव, रिशु और अफजाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया है।