- दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने उठाई थी समस्या
- मरीजों को करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
प्रयागराज- बेली हॉस्पिटल में आज से सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी की शुरुआत की जा रही है। अब यहां पर कोविड के मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा। लंबे अरसे के बाद ऐसा होने से हजारों मरीजों को निशुल्क इलाज मिल सकेगा। बता दें मई में बेली को कोरोना लेवल टू हॉस्पिटल बनाया गया था और यहां हजारों कोरोना मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया गया। हालांकि नवंबर से कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बाद इसे कोरोना मुक्त कर दिया गया। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 20 जनवरी को आमजन की समस्याओं को उठाते हुए 'चार पेशेंट के लिए हजारों को नो एंट्री' के शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
आठ से दो बजे तक चलेगी ओपीडी
बुधवार से बेली हॉस्पिटल की ओपीडी सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक सामान्य मरीजों के लिए चलाई जाएगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा और मास्क पहनकर ही हॉस्पिटल में प्रवेश दिया जाएगा। हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि जिन वार्ड में कोरोना मरीज भर्ती थे उन्हें पूरी तरह से सैनेटाइज करा दिया गया है। मरीजों को भर्ती करने के लिए बुधवार से पूरे 209 बेड उपलब्ध होंगे।
ओपीडी में प्रतिदिन ढाई हजार मरीज
शहर उत्तरी का एकमात्र बड़ा सरकारी हॉस्पिटल बेली है और यहां पूर्व में 2 से 2.5 हजारों मरीजों की रोजाना ओपीडी होती है। शहर के अलावा सोरांव, फाफामऊ, नवाबंगज और प्रतापगढ़ तक के मरीज यहां दिखाने आते हैं। मंडल की सबसे बड़ी जांच लैब भी यहां पर मौजूद है। जिसमें बुधवार से जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि यहां पर ईएनटी, कार्डियक और न्यूरो के मरीजों को डाक्टर नहीं होने से दिक्कत हो सकती है।
बॉक्स
डेढ़ हजार मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना काल में जिले का एकमात्र सरकारी एल टू हास्पिटल होने के चलते यहां मरीजों की तादाद अच्छी खासी रही। इस दौरान 1465 मरीज ठीक होकर घर चले गए और 419 मरीज लेवल थ्री हॉस्पिटल के लिए रेफर किए गए गए हैं। कुल मिलाकर पंाच कोरोना मरीजों की डेथ हुई जिनमें से तीन की मौत इलाज के दौरान हुई है। जबकि दो मरीज हॉस्पिटल आने से पहले मर चुके थे। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने इस हॉस्पिटल को कोरोना इलाज से मुक्त कराने के लिए चार जनवरी को खबर पब्लिश की थी।
वर्जन
शासन ने बेली हास्पिटल को कोरोना के लिए डी नोटिफाइड कर दिया है। अब यहां सामान्य मरीजों का इलाज हो सकेगा। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार से सामान्य ओपीडी की शुरुआत होगी।
डॉ। एमके अखौरी, अधीक्षक, बेली हॉस्पिटल