प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकांड में अब एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल की अतीक से बात कराई थी। इसके बाद उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, फिर हत्या की साजिश रची गई थी। अब पुलिस और एसटीएफ की टीम गुड्डू के उमेश पाल के घर पहुंचने से संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है।

किसी डील पर बात कर रहे थे दोनो

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल और अतीक के बीच किसी बात को लेकर डील चल रही थी। साथ ही अपहरणकांड में सजा दिलाने के लिए भी उमेश पाल प्रयासरत था। बताया गया है कि 24 फरवरी से पहले गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल के घर पर पहुंचा था। इसके बाद उसने फोन लगाकर साबरमती जेल में माफिया अतीक से बात कराई थी। अतीक की बात न मानने पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी। हालांकि हत्याकांड के बाद पांच करोड़ लेकर मुकरने का हल्ला मचा था। पुलिसकर्मियों से लेकर उमेश पाल के करीबियों के बीच इस बात की चर्चा हो रही थी। मगर यह बात उस वक्त नहीं निकलकर आई थी कि गुड्डू ने उमेश पाल से अतीक की बात करवाई थी।

चेन्नई में मिली गुड्डू की लोकेशन

पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन चेन्नई में मिलने की बात कही जा रही है। तलाश में जुटी टीम को पता चला है कि वह चेन्नई में एक कुख्यात अपराधी के घर पर पनाह ले रखी है। इस इनपुट के बाद उसकी घेरेबंदी तेज कर दी गई थी। साथ ही चेन्नई वाले अपराधी के करीबियों को रडार पर ले लिया गया है।

असद ने दी थी शौलत को पिस्टल

पुलिस की जांच में यह साफ हो गया है कि नाइन एमएम की पिस्टल असद ने खान शौलत हनीफ को दिया था। असद ने पिस्टल देते हुए शौलत से कहा था कि अब्बा ने भिजवाई है। वह अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल और कारतूस रख ले। पिस्टल के साथ ही आइफोन भी असद ने ही दिया था।