प्रयागराज ब्यूरो । त्योहार से पहले सभी 100 पार्षदों के इलाकों में 10-10 स्ट्रीट लाइटें लगा दी जाएंगी। इसके अलावा पहले से लगी स्ट्रीट लाइटें जो देखरेख के अभाव में जल नहीं रही हैं उसे भी दुरुस्त कराया जायेगा। यह महत्वपूर्ण फैसला मंगलवार को आयोजित नगर निगम सदन की मिटिंग में लिया गया। त्योहारों के मद्देनजर बुलाई गई मिटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और फैसले लिये गये। बैठक की अध्यक्षता मेयर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी और नगर आुयक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने की।
मिटिंग में लिये गये फैसले
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत हस्तशिल्पियों एवं छोटे कारीगरों के प्रोत्साहन हेतु पार्षदगण अपने-अपने क्षेत्रों के बढ़ई, नाव निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, मरम्मतकार, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/क्वॉचर बुनकर/झाडू बनाने वाले, नाई, माली, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बुनने वालों को भारत सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने में मदद करेंगे।
शहर की 80 प्रतिशत हाईमास्ट लाईटें रिलायंस द्वारा 2018 में स्थापित की गयीं। ज्यादातर बुझी हुई हैं। इसी कम्पनी के द्वारा 5 से 6 वर्षो का संरक्षण कार्य किया जाना है। लाईटों के अनुरक्षण कार्य हेतु रिलान्इस के प्रतिनिधि से वार्ता के उपरान्त अनुरक्षण कार्य हेतु निगम द्वारा पत्र जारी किया गया।
सभी पार्षदो को आवंाटित 10-10 लाईटे आगामी त्योहारों के पूर्व लगायी जाएं। विस्तारित क्षेत्रों में भी स्ट्रीट लाईटों के प्रज्वलन तथा अनुरक्षण कार्य, विद्युत कमेटी के अधिकारियों के साथ निरन्तर बैठक कर समीक्षा की जाएगी।
चन्द्रयान-3 की सफल लैन्डिंग पर मेयर ने भारत के वैज्ञानिकों की प्रशंसा की। पार्षदों मुकेश कसेरा, शिवसेवक सिंह, किरन जायसवाल, अजय यादव, कुसुमलता जायसवाल, मंयक यादव, प्रेम शंकर यादव, उमेश मिश्रा, नेम यादव, आरती मौर्या, सोनिका अग्रवाल, आनन्द घिडियाल, भोला तिवारी, राजू शुक्ला द्वारा ने भी भारत के वैज्ञानिकों के इस कार्य की सराहना की।
अगले साल आयोजित होने वाले कुंभ को देखते हुए नगर निगम में अवर अभियंताओं के रिक्त 07 पदों को भरने के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किये जाने का संकल्प लिया गया।
चौक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गन्दा पानी नलों में आ रहा जिसकी जॉच कराये जाने के निर्देश महाप्रबन्धक जलकल को दिया गया। चौक क्षेत्र में लोकनाथ चौराहे पर रात्रिकालीन सफाई कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।
पार्षद दीपू देवी के प्रस्ताव नीम सराय मुण्डेरा चुंगी पर निगम की दुकानों पर अवैध कब्जा हटाने के प्रस्ताव पर दुकानों को पुर्नउद्धार कराये जाने के निर्देश दिये गये।
मेयर ने विस्तारित क्षेत्र के 28 नये वार्डो में जलापूर्ति हेतु निरीक्षण कराकर हैण्ड पम्पों को री बोर कराने का निर्देश दिया। साथ ही एक सप्ताह के अन्दर सफाई कर्मचारियों की आपूर्ति कराने को कहा ताकि रोज सफाई होती रहे।
त्योहारों के दृष्टिगत जीवीपी प्वांइन्ट को समाप्त करते हुए सफाई कार्य नियमित कराये जाने का फैसला हुआ।
सीवर ओवरफ्लो तथा सीवर चोक सम्बन्धी समस्याओं को तत्काल ही टीम बनाकर सफाई कार्य कराना तय किया गया।
सम्पूर्ण मेला रूट पर पैच वर्क, डामर वर्क तथा पुलिया मरम्मत आदि का कार्य ससमय कराना तय किया गया
मार्ग प्रकाश लाइटों के सभी प्वांइन्ट को चेक करा कर प्रज्जवलित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।