प्रयागराज ब्यूरो । अतीक के बेटों की कहानी भी अजब गजब है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के जिन दो बेटों का नाम आ रहा है उसमें एक बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहा था तो दूसरा हत्या की साजिश रचने में व्यस्त था। हत्या की साजिश रचने वाला भाई नहीं चाहता था कि छोटा पढ़ाई में पीछे रह जाए। इसलिए वह खुद उसे सेंटर तक छोडऩे आता जाता था। यहां बात हो रही है अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद और चौथे नंबर के बेटे एहजम की। असद ने पिछले साल इंटर की परीक्षा पास की थी और एहजम इस साल परीक्षा में शामिल होने जा रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के हाथ एहजम का एडमिट कार्ड लगा है। इसके अनुसार 17 को वह भूगोल विषय की परीक्षा में शामिल हुआ था। इसके बाद उसे तीन मार्च को हिंदी विषय की परीक्षा में शामिल होना है। शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में वह शामिल नहीं हुआ तो उसके इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा क्लीयर करने पर सवाल खड़े हो जाएंगे। यह जानकारी पुलिस तक भी पहुंच चुकी है।

17 फरवरी को दिया था एग्जाम
अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद के पांच पुत्र हैं। बड़ा बेटा उमर और दूसरा बेटा अली इस वक्त जेल में बंद हैं। तीन अन्य बेटे असद, एहजम और आबान हैं। 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल और उसके दोनों गनर की हत्या के बाद से सभी फरार चल रहे हंै। एफआईआर में अतीक के दो बेटों का घटना में शामिल होना बताया गया है। इनका नाम नहीं लिखा गया है। पुलिस इसके दोस्त यारों के बीच पहुंचने से लेकरस्कूल तक कुंडली खंगाला रही है। पुलिस की एक टीम तीन दिनों से अतीक के बेटों के स्कूल से जानकारियां जुटा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पुलिस की टीम सेंट जोसेफ कॉलेज जा पहुंची और यहां लगे क्लास रूम व बाहर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। बताया गया कि अतीक का चौथे नंबर का बेटा इसी स्कूल का छात्र है। बेसिकली उसके पांचों बच्चों की स्कूलिंग भी यहीं से हुई है। पुलिस स्कूल पहुंची तो एहजम का एडमिट कार्ड हाथ लग गया। इसके अनुसार वह इस साल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहा है। ह्यूमिनिटी स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले एहजम ने 17 फरवरी को भूगोल का पेपर दिया था। पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि शायद असद ही एहजम को स्कूल छोडऩे आया था। पुलिस के हाथ कुछ फुटेज व गाड़ी नंबर हाथ लगे है। जिसके जरिए पुलिस कड़ी से कड़ी जुड़ कातिलों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

तीन मार्च को देना है एग्जाम
पुलिस का मानना है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद असद और एहजम शायद साथ ही मूव किये होंगे। एहजम तीन पेपर इंग्लिश लैग्वेज, इंग्लिश लिटरेचर व भूगोल का एग्जाम दे चुका है। 3 मार्च को अगला पेपर हिंदी का देना है। हिस्ट्री और फिजिकल एजुकेशन का पेपर क्रमश: दस और 24 मार्च को है।

फेसबुक इंस्टाग्राम भी हुए डीएक्टिव
एसओजी व एसटीएफ की टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में जो भी नाम सामने आये हैं वे सभी फेसबुक और इंस्टाग्राफ एकाउंट आपरेट करते थे। घटना के 2 दिन पहले से ही सभी लोगों ने अपने फेसबुक व इंस्टाग्राम एकाउंट डीएक्टिव कर दिया है। यानी अब उनके प्रोफाइल से कोई डिटेल हासिल नहीं की जा सकती है। पुलिस को इसका पता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चेक करने के दौरान चला है। इससे पुलिस की राह भी थोड़ी कठिन हो गयी है। पुलिस को एक फेसबुक अकाउंट ऐसा भी मिला है। जिसमें घटना के दिन कैप लगाकर गोली चलाने वाला जिसको गुलाम बताया जा रहा है वह उदय प्रकाश यादव के साथ है। इन सभी का फोन भी फिलहाल बंद बता रहा है। सूत्र बताते हैं कि गुड्डू मुस्लिम पहले गोरखपुर जेल में बंद रह चुका है और वहां के पुराने माफियाओं से उसका कनेक्शन रहा है। इससे आशंका जतायी जा रही है कि वह बाकी के साथ देवरिया के रास्ते नेपाल तक भी जा सकता है।

दोस्तों से भी हो रही पूछताछ
उमेश पाल हत्याकांड के जांच में जुटी एक टीम असद व उसके भाई एहजम के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। आखिरी बार उन लोगों से कब बातचीत हुई थी। पुलिस का मानना है कि फरार चल रहे असद स्कूल पासआउट होने के बाद भी दोस्तों के संपर्क में है। कुछ दोस्तों के मोबाइल पर असद व एहजम के साथ की तस्वीरें भी पाई गई हैं पुलिस उन फोटो का लोकेशन एवं डेट भी चेक कर रही है आखिर वह फोटो कौन सी तारीख को अंतिम बार अपडेट की गई है।