प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए महिलाओं व 18-19 साल के युवाओं पर अधिक जोर दिया जा रहा है। कोशिश है कि इनको अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम शामिल कराया जाए। इसके अलावा अगर मतदाता सूची में नाम, पता और जन्मतिथि में बदलाव कराना है तो आफलाइन या ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा मतदाताओं से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है।
चार प्रकार से कर सकते हैं आवेदन
1- इसके लिए बीएलओ या निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करके फार्म छह भरकर जमा किया जाएगा।
2- इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया की ओर से जारी पोर्टल 222.1शह्लद्गह्म्श्चशह्म्ह्लड्डद्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ या 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पर लॉग आन कर आवेदन किया जा सकता है।
3- वोटर हेल्पलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड व आवेदन किया जा सकता है।
4- निर्वाचन आयोग के 1950 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी प्राब्लम का साल्यूशन प्राप्त किया जा सकता है।
चलाए जाएंगे विशेष अभियान
31 नवंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान लोगों को अधिक से अधिक मतदाता बनने पर जोर दिया जा रहा है। यही कारण है कि एक माह में चार विशेष तिथियों का चयन किया गया है। जिनमें 7 नवंबर, 13, 21 और 28 नवंबर की तिथि शामिल है। इन तिथियों पर सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। जो फार्म उपलब्ध कराकर आवेदन कराएंगे और इसके साथ ही बीएलओ को क्षेत्र में भ्रमण भी करना होगा।
सूची का किया गया प्रकाशन
एक नवंबर को मतदाता सूची का विधानसभा वार आलेख्य प्रकाशन किया गया। लोग इसका अवलोकन कर त्रुटियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिनका नाम सूची में शामिल नही है वह आवेदन कर अपना नाम शामिल करा सकते हैं। विधानसभा वार मतदाता सूची को कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
लोगों को मतदाता बनने का अवसर दिया जा रहा है। यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा। लोग आफलाइन और आनलाइन मोड पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विशेष तिथियों पर बूथों पर अभियान चलाया जाना है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज