प्रयागराज ब्यूरो । दो हजार के नोट को लेकर मार्केट में फैले डर और अफवाह को खुद व्यापारी वर्ग दूर कर रहा है। व्यापारी खुलेआम नोट ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को आफर भी दे रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आपके पास दो हजार का नोट है तो डरिए मत, उसे हमारी दुकान पर लाइए और बदले में सामान ले जाइए। सोशल मीडिया पर इस तरह के आफर फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं।

ताकि बेधड़क दुकान पर आएं ग्राहक

हाल ही में आरबीआई ने दो हजार के नोट को लेकर निर्देश जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि तीस सितंबर के बाद यह नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। इसके पहले लोग चाहे तो इन्हें अपने खाते में जमा करा दें या किसी भी बैंक में जाकर एक बार में दस नोट एक्सचेंज करा लें। इसके बाद लोगों में अजीब सा डर बैठ गया। कई पेट्रोल पंप और ज्वैलर्स ने यह नोट लेने से मना कर दिया। सोशल मीडिया पर भी ऐसी अफवाहें ट्रेंड करने लगीं। ऐेसे में बिजनेस प्वाइंट आफ व्यू से खुद व्यापारी सामने आकर ग्राहकों को आफर दे रहे हैं। कोठा पार्चा के एक साडी व्यापारी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बकायदा लिखा कि महिलाएं दो हजार के नोट की जानकारी अपने पति को ना देकर हमारी दुकान पर आकर खरीदारी करें। इसी तरह एक लिकर शॉप के ओनर ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिकर खरीदने के बदले दो हजार का नोट लेने का ऑफर दिया है। मार्केट में ऐसे कई आफर तेजी से ट्रेंड हो रहे हैं।

आरबीआई ने नही लगाई कोई रोक

व्यापारियों के बीच धीरे धीरे दो हजार के नोट को लेकर डर खत्म हो रहा है। उनका कहना है कि अपने बैंक एकाउंट में हम आसानी से नोट जमा करा सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने छूट दे रखी है। व्यापारी सामान बेचने के बदले में ग्राहकों को बिल प्रोवाइड करा रहे हैं। इससे उनको भी कोई डर नही है। यहां तक कि आरबीआई ने नोट एक्सचेंज कराने में कोई शर्त नही रखी है। बैंक अपने बचाव के लिए नोट एक्सचेंज कराने वालों से केवाईसी ले रहे हैं। ऐसे में मार्केट में कोई अफवाह फैलाना ठीक नही है।

रोजाना जमा हो रहे करोड़ों के नोट

यही कारण है कि बैंकों में एक्सचेंज कराने से अधिक दो हजार के नोट जमा कराए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंक आफ इडिया के निर्देश के बाद नोट बदली के दूसरे दिन प्रयागराज में बैंकों में 42.57 करोड़ और शुक्रवार को 54.50 करोड़ रुपए के दो हजार के नोट जमा कराए गए हैं। यह एमाउंट बदले गए नोटों से कहीं अधिक है। इससे साफ है कि मार्केट में व्यापारी दो हजार का नोट लेकर उसे बैंकों में जमा करा रहे हैं और जनता की झिझक मिटाने के लिए ऐसे पोस्ट भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा रहे हैं।

दो हजार का नोट लेने में दिक्कत क्या है। आरबीआई ने कोई रोक नही लगाई है। यही कारण है कि मैंने अपनी लिकर शॉप पर लोगों को यह नोट लेकर आने का ऑफर सोशल मीडिया पर दिया है। इससे लोगों का डर दूर होगा और वह अफवाह से दूर रहेंगे।

राजेश कुमार गुप्ता बंटी, साईंधाम ग्रुप

मार्केट में अजीब सी अफवाह उड़ी है, जिसका कोई मतलब नही है। बहुत से व्यापारी दो हजार का नोट लेने से मना कर रहे हैं। जिसकी कोई जरूरत नही है। मैं पहले दिन से ही अपनी केमिस्ट शॉप पर यह नोट एक्सेप्ट कर रहा हूं और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली थी।

लालू मित्तल, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल