प्रयागराज (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी प्रयागराज में ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों पर और सख्ती की जाएगी। लाल बत्ती या जेब्रा लाइन पार करने, गलत गाड़ी घुमाने वालों को अब सावधानी के साथ गाड़ी चलानी होगी। क्योंकि शहर के 12 चौराहों पर आनलाइन चालान की व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए पहले शहर में सात चौराहों पर आनलाइन चालान होता था। लेकिन अब शहर के 19 चौराहों पर आनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस व्यवस्था से जहां ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों कर अंकुश लगेगा वहीं मार्ग दुर्घटनाओं में भी कमी आ जाएगी। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख चौराहों पर भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
तीन साल पहले लग चुके हैं कैमरे
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 2019-20 में शहर के 19 चौराहों पर आनलाइन चालान के लिए 228 कैमरे लगाए गए थे। लेकिन सात चौराहों पर ही लगे कैमरों का प्रयोग आनलाइन चालने के लिए किया जाता था। लेकिन महाकुंभ 2025 और यातायात नियमों के उलंघन की बढ़ी संख्या को देखते हुए अन्य 12 चौराहों पर भी आनलाइन चालान की व्यवस्था शुरू कर दी गई। शहर के 19 चौराहों पर एएनपीआर के 156 कैमरे और आरएलवीडी के 72 कैमरे लगाए गए हैं। इन अत्याधुनिक कैमरों से रेड लाइट सिग्नल तोडऩे पर गाड़ी का नंबर अंकित हो जाएगा। नंबर अंकित होने के बाद वाहन का चालान स्वयं ही हो जाएगा। ई-चालान होने पर इसका मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन प्रयागराज के मिशन मैनेजर संजीव सिन्हा ने बताया कि इन कैमरों की उपयोगिता बढऩे से यातायात नियमों को तोडऩे वालों की संख्या में कमी आएगी।
इन चौराहों पर आनलाइन चालान
बांगड धर्मशाला चौराह
हिन्दू हास्टल चौराहा
ट्रैफिक पुलिस लाइन
तेलियरगंज चौराहा
धोबी घाट चौराहा
मेडिकल कालेज चौराहा
टीपी नगर चौराहा
फायर ब्रिगेड चौराहा
खरबंदा, लेप्रोसी चौराह
बैरहना चौराहा
लोक सेवा आयोग चौराह
एजी आफिस चौराहा
जानसेनगंज चौराहा
जीटी जवाहर चौराहा
मिश्रा भवन चौराहा
पीएस धूमनगंज
किसी की जान बचाकर कहलाएं गुड सेमिरेटन
आपके सामने सड़क हादसे में कोई घायल हो जाए तो आप बिल्कुल न घबराएं। जख्मी व्यक्ति को फौरन अस्पताल पहुचाएं और पांच हजार का इनाम पाएं। हादसे में जख्मी व्यक्ति की जान बचाकर आप गुड सेमिरेटन कहलाएंगे। जी हां, यातायात पुलिस की ओर से ऐसी ही मुहिम चला रही है, जिसमें लोगों को योजना के बारे में बताया जा रहा है। इसका उद्देश्य जहां सड़क हादसों को कम करना है, वहीं हताहत पुरुष अथवा की महिला की जान भी बचानी है। यातायात माह नवंबर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल में छात्र-छात्राओं, चौराहों-बाजारों में युवाओं को विशेष तौर पर यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जोर दिया जा रहा है।
14000
वाहनों का किया गया है 15 दिन में चालान
7103
चालान बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर
3963
चालान नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर
2182
चालान बिना ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस लेकर चलने पर
704
चालान कार चलाते वक्त सीट बेल्ट न बंधाने पर
512
का चालान बाइक पर तीन सवारी चलने पर
12
का चालान शराब पीकर वाहन चलाने पर