प्रयागराज (ब्यूरो)। इसके पहले शनिवार को नगर निगम की टीम ने नुरुल्ला रोड से गोल पार्क चौराहे तक दुकानों का चिंहीकरण किया था। जिन दुकानों का रैंप और टीन शेड नाले के आगे पाया गया है उनको ढहाया जाएगा। इस कार्रवाई में दर्जनों दुकाने शमिल है। इसके लिए नगर निगम को फोर्स की आवश्यकता होगी। चूंकि रविवार को करेली के जेके आशियाना स्थित जावेद पंप के घर का ध्वस्तीकरण किया जाना था इसलिए फोर्स वहां तैनात की गई थी। खुद निगम के अधिकारी भी इस कार्रवाई में लगे थे। उनकी मशीनें जावेद के घर का सामान ढो रही थीं। यही कारण था कि रविवार को दुकानों का अतिक्रमण नही हटाया जा सका।

लगा है गंभीर आरोप

पुलिस और प्रशासन का मानना है कि अटाला के बवाल की प्लानिंग में यहां के रेस्टोरेंट और होटल का बड़ा हाथ है। इन दुकानों पर घटना से पहले रात में उपद्रवियों को एकत्र किया गया था। यहां से उपद्रवियों को बिरयानी की सप्लाई भी की गई थी। बवाल वाले दिन यह दुकानें बंद थी, इसका मतलब इनको पहले से पता था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पथराव होना है। इन सभी बिंदुओं को देखते हुए नगर निगम ने शनिवार को दुकानों का चिंहीकरण कर लिया था। सोमवार को यहां पर अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई होना निश्चित माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वह प्रशासन के अगले निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।

काटे जाएंगे 313 कनेक्शन

उधर बिजली विभाग ने भी कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है। अटाला और नुरुल्ला रोड स्थित 313 घरों के कनेक्शन काटने की तैयारी की जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि इनमें शामिल कुछ घरों में रहने वाले बवाल में शामिल थे। इनको चिंहित कर लिया गया है। जल्द ही बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

बूंद बूंद को तरसाने की तैयारी

इसके अलावा जलकल विभाग को भी सूची सौंप कर उपद्रवियों के घरों का बिजली कनेक्शन का बकाया पता करने के आदेश भी दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हमने टीमों को लगा दिया है। वह घर-घर जाकर देख रही है कि बिल का बकाया तो नही है। अगर ऐसा है तो उनका कनेक्शन कट कर दिया जाएगा।

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है। रविवार के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बाकी विभागों की रिपोर्ट का भी एनालिसिस किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है।

संजय कुमार खत्री, डीएम