प्रयागराज (ब्यूरो)। चार्ज लेने के तुरंत बाद कमिश्नर ऑफ पुलिस द्वारा पब्लिक की समस्याओं को सुना गया। वह गंभीरता से लोगों की शिकायत सुने और जरूरत के अनुरूप कार्रवाई की। इसके बाद वह पुलिस लाइंस में मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए। किए गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पब्लिक को त्वरित व निष्पक्ष इंसाफ देना है। किसी सम्भ्रांत व शांति प्रिय व्यक्ति को सताने वाले दबंगों व माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों एवं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाएगा। अकारण व फेक शिकायत करने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे। पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास की डोर और मजबूत हो व माफियाओं एवं दबंगों में खौफ बने इसी रणनीति पर काम किया जाएगा।
1999 बैच के हैं आइपीएस अफसर
जिले के पहले कमिश्नर ऑफ पुलिस रमित शर्मा वर्ष 1999 बैच के आइपीएस अफसर हैं। उनकी गिनती प्रशासनिक महकमे में सख्त पुलिसिंग एवं इमानदार अफसरों में होती है। बताते हैं कि आइआइटी कानपुर से बीटेक करने वाले रमित शर्मा अपने क्रिएटीविटी के लिए भी जाने जाते हैं। अंबेडकर नगर निवासी रमित शर्मा जिले की आबोहवा से अच्छी तरह परिचित हैं। क्योंकि वह इसके पहले भी यहां बतौर आइजी काम कर चुके हैं। सिद्धार्थनगर, रामपुर, बहराइच, एटा, महाराजगंज समेत कई जिलों में बतौर एसपी उनके पास पुलिसिंग का बड़ा अनुभव है।