प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रैली में स्वास्थ्य कर्मियों और स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर लोगों को एड्स की बीमारी के प्रति जागरूक किया। डीएम नेे कहा कि एड्स की वजह से लोगों को समाज और परिवार से उपेक्षा मिलती है और उनका जीवन नारकीय हो जाता है, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने कहा कि सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है क्योंकि यह भयावह बीमारी है। अभय नारायण पाण्डेय, मनोज दुबे, राजेन्द्र त्रिपाठी, बीना गौतम, राहुल, डीपीएम रोहित पांडेय शामिल हुए।

साइकिल चलाकर किया जागरुक
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साईकल रैली का आयोजन किया गया। रैली में सदस्यों द्वारा नगर का भ्रमण करते हुए जगह जगह एड्स से बचाव के तरीकों को बताने वाले पेम्पलेट जनता के बीच वितरित किये गये तथा इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी साझा की गईं। रैली को अध्यक्ष डॉक्टर सुजीत सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया, ये रैली एएमए कन्वेशन सेंटर से आरंभ होकर वापस वहीं पर समाप्त हुई। डॉक्टर अतुल दुबे तथा डॉक्टर रितु जैन ने इसका नेतृत्व किया। डा। सुबोध जैन, डा। आशुतोष गुप्ता, डा। सुभाष वर्मा, डा। अर्चना जैन, डा। हिमांशु भूषण, डा। सुनील सिंह, डा.पंकज गुप्ता आदि रैली का हिस्सा बने।