प्रयागराज ब्यूरो । एक मिनट, लिंक को क्लिक करने से पहले सोचे कि आपने पिछले दिनो ऑनलाइन कौन सा सामान बुक कराया है। कहीं ऐसा तो नही कि कोई और आपको फर्जी नंबर से मैसेज करके लिंक को क्लिक करने का दबाव बना रहा है। जी हां, वर्तमान में ऐसे फ्राड तेजी से बढ़ रहे हैं। जिनमें फर्जी नंबर से मैसेज कर गलत एड्रेस की दुहाई देकर लोगों को लिंक भेजा जा रहा है।

खुद को रखिए एलर्ट

एग्जाम्पल वन

खुल्दाबाद की रहने वाली निहारिका के मोबाइल पर दो दिन पहले एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि आपने जो मेकअप बॉक्स ऑनलाइन मंगाया है, उसे सही एड्रेस नही होने से डिलीवर नही किया जा सकता है। इसलिए आप अपना एड्रेस सही कराने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर दें। इससे पहले निहारिका क्लिक करती, उन्होंने अपने भाई दीपक से इसके बारे में राय ली। उसने कहा कि किसी प्रकार के लिंक पर प्रेस मत करो। जब उन्होंने इस नंबर पर मैसेज या कॉल किया तो वह रिसीव नही हुआ। इसके बाद उन्हे पता चल गया कि यह किसी फ्राड की तरह है।

एग्जाम्पल टू

सिविल लाइंस की रहने वाली गृहणी मेनका शुक्ला ने ऑनलाइन जूसर बुक कराया था। तीन दिन बाद उनके पास एक मैसेज आया कि आपने जो सामान बुक कराया था, उसे गलत एड्रेस की वजह से बुक नही किया जा सकता है। इसे ठीक कराने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर एड्रेस ठीक करा लें। लेकिन मेनका ने लिंक को क्लिक नही किया और संबंधित कंपनी को फोन कर डिलीवरी की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि उनका सामान चार दिन घर पहुंचेगा।

ऑनलाइन ट्रैक करिए अपनी डिलीवरी

एक्सपट्र्स का कहना है कि इस तरह का फ्राड लगातार हो रहा है। रोजाना नए तरीके से लोगां को बेवकूफ बनाकर उनका बैंक एकाउंट खाली किया जा रहा है। इससे बचने के लिए जब आप ऑनलाइन सामान बुक कराएं तो इसके बाद उसका डिलीवरी स्टेटस लगातार चेक करते रहें। खुद ब खुद मैसेज और कॉल के जरिए सामान पहुंचने पर जानकारी दे दी जाती है। भूलकर भी किसी अनजान लिंक पर प्रेस नही करना चाहिए।

साइबर सेल को दीजिए सूचना

अगर आपके मोबाइल फोन पर लगातार ऐसे मैसेज आ रहे हैं तो घबराने की जरूरत नही है। एक्सपर्ट राजीव सिंह कहते हैं कि इसकी शिकायत साइबर सेल से की जा सकती है। किसी भी अननोन प्लेटफार्म या वेबसाइट से कोई सामान बुक नही कराना चाहिए। अगर कुरियर कंपनी के नाम पर मैसेज आ रहा है तो इसे इग्नोर कर देना चाहिए। दरवाजे पर आने वाले कुरियर ब्वॉय पर ही विश्वास करना चाहिए। किसी प्रकार की ओटीपी या लिंक को नही शेयर करना है।