प्रयागराज ब्यूरो । शहर के दारागंज साइड परेड मैदान लाल रोड पर श्रद्धालुओं की दो कार आपस टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार में सवार कुल 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के शिकार श्रद्धालुओं के बीच चीखपुकार मच गई। घायलों की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े। सोमवार सुबह हुए इस हादसे की खबर सुनते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। आननफानन सभी घायलों को तीन एम्बुलेंस से इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल लाया गया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों के जरिए तीन घायलों की हालत गंभीर बताई गई। जबकि अन्य घायल खतरे से बाहर बताए गए।

कौशाम्बी और चित्रकूट के हैं घायल
कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित चनईयापुर चंद्रभानपुर के लोग इनोवा कार से सोमवार को स्नान के लिए संगम आए थे। बताते हैं कि स्नान के बाद सभी कार से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच चित्रकूट कर्वी से टवेरा सवार स्नानार्थी संगम आ रहे थे। दारागंज थाना क्षेत्र के परेड ग्राउंड लाल सड़क पर पहुंचते ही दोनों कार आपस में सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार लोग जख्मी हो गए। हादसे के शिकार श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गए। हादसे के शिकार स्नानार्थियों की चीख व घटना को देखकर परेड ग्राउंड में रहे लोग दौड़ पड़े। लोगों के द्वारा खबर दारागंज पुलिस को दी गई। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बगैर देर किए पुलिस के द्वारा तीन एम्बुलेंस बुलाई गई। एम्बुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक घायलों में इनोवा सवार कौशाम्बी जिले के 65 वर्षीय गुंडा, 14 वर्षीय विनय कुमार, 27 साल के पिंकू, पांच वर्ष दिव्यांशु, 22 साल के आशीष, आठ साल के संस्कार, 50 वर्ष की विमला देवी व चित्रकूट कर्वी निवासी टवेरा सवार 60 साल के छोटा, 55 साल की सुनैनी, 35 वर्ष के कैलाश, 45 वर्ष की रानी शामिल है। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में एम्बुलेंस 108 के ईएमटी अशोक कुमार, अनिल यादव व आशीष कुमार एवं तीन पायलट विपिन कुमार, बद्री प्रसाद व हरिशंकर के कार्यों की थाना प्रभारी ने जमकर सराहना की। पुलिस के मुताबिक इलाज बाद डॉक्टरों के जरिए घायल बालक दिव्यांश, संस्कार व सुनैना की हालत गंभीर बताई गई है।


सभी घायलों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। इस हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
वीरेंद्र कुमार मिश्र, थाना प्रभारी दारागंज