मंत्री ने किया 48.45 लाख की लागत से होने वाले सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास
योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतम 4 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने आज अपने शहर दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र के बरगद घाट पर कराए जाने वाले सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। 48.45 लाख रुपए की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा सुंदरीकरण का कार्य कराया जायेगा।
बरगद घाट पर शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सरकार के 4 साल की उपलब्धियों को बताने वाली पुस्तिका का विमोचन मंत्री नंदी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी व अन्य पदाधिकारियों ने किया। 48.45 लाख रुपए की लागत से बरगद घाट की सीढ़यिों का निर्माण, ललिता देवी मंदिर कैंपस में मार्बल फ्लोरिंग, मंदिर के प्लास्टिक की रिपेयरिंग तथा पेंटिंग का कार्य, पर्यटकों को बैठने के लिए कंक्रीट बेंच, मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने हेतु हरे एवं नीले रंग की डस्टबिन लगाने का कार्य आदि कराया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, महानगर महामंत्री रवि केसरवानी, रमेश पासी, मुरारी लाल अग्रवाल, रुचि गुप्ता, राकेश निषाद, विजय अरोरा, संजय उपाध्याय, सौरभ मेहता, ओपी द्विवेदी आदि मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने समारोह में आए हुए लोगों का स्वागत किया।