प्रयागराज ब्यूरो । फेस्टिवल मंथ नवंबर में बैंक कुल मिलाकर नौ दिन बंद रहेंगे। इनमें दो शनिवार और चार रविवार भी शामिल हैं। इसकी वजह से बैंक के कामकाज प्रभावित होंगे और लोगों को इंटरनेट बैंकिंग का सहारा लेना होगा। बैंक अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों की वजह से बाजार सहित आम आदमी को बैंकों में आना जाना अधिक होगा। ऐसे में काम का दबाव भी रहेगा और अधिक छुट्टियों के चलते बैंकों में भीड़ भी बनी रहेगी।
कब कब बंद रहेंगे बैंक
नवंबर में 11 और 15 नवंबर को क्रमश: दूसरा और चौथा शनिवार है। इसके अलावा 5, 12, 19 और 26 नवंबर को चार रविवार हैं। कुल मिलाकर इन छह दिन में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 15 नवंबर को भाई दूज का अवकाश रहेगा। 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती की छुट्टी होगी। इस तरह से कुल नौ दिन तक बैंकों में कामकाज नही होगा।
बैंकों में बढ़ेगा काम का दबाव
महीने में नौ दिन बैंक बंद रहने से बैंकों पर काम का दबाव भी बढ़ेगा। क्योंकि फेस्टिवल मंथ में बाजार में करोड़ों का व्यापार होने की उम्मीद है। ज्वैलर्स, इलेक्टानिक्स, मिठाई, मेवा, सजावट, बर्तन, कपड़े आदि की करोड़ों की मार्केट होने की उम्मीद ह । जिसके लेन देन के लिए बैंकों में अधिक काम होगा। इसके अलावा बैंकों की बंदी के दौरान एटीएम को भी कैश से रिचार्ज करना होगा। अगर अवकाश रहेगा तो लोगों को नेट बैंकिंग का सहारा लेना होगा। जिस दिन बैंक खुलेेंगे उन दिनों में भीड़ का भी अधिक दबाव देखने को मिल सकता है।
फेस्टिवल सीजन होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके साथ शनिवार और रविवार मिलाकर छह दिन छुट्टी रहेगी। इस दौरान बैंकों पर भी काम का दबाव होगा। लोगों को इंटरनेट बैंकिंग से भी कामकाज करना पड़ सकता है।
समीर गांधी, चीफ मैनेजर, एसबीआई मेन ब्रांच प्रयागराज