प्रयागराज (ब्यूरो)।प्राइवेट बैंक से मकान के लिए लोन कराने जाएं तो सतर्क रहें। कुछ बैंक के लोग लोन के नाम बड़ा खेल कर रहे हैं। नगर आयुक्त के ड्राइवर शिवकरन सिंह के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। लोन तो पास हुआ पर पैसा उन्हें नहीं मिला। ऊपर से पांच महीने की किस्त करीब 19 हजार रुपये अलग से बैंक ने काट लिया। शिकायत पर बैंक के लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उन्होंने सिविल लाइंस थाने में मामले की तहरीर दी है।
सिविल लाइंस थाने में दी तहरीर
धूमनगंज के सुलेमसराय निवासी शिवकरन सिंह नगर आयुक्त के ड्राइवर हैं। उन्होंने बताया कि वह एक प्राइवेट बैंक से मकान खरीदने के लिए ऋण की फाइल लगाए। कहना है कि ऋण पास हुआ और सारा चेक बैंक ने अपने पास रखा। ऊपर से उन्हें पैसा नहीं दिया। आरोप है कि न ऋण का पैसा मिला और न वह मकान खरीदे। बावजूद इसके बैंक के जरिए पांच महीने की 19 हजार से भी अधिक किस्त खाते से काट ली गई। छह महीने के बाद उनका पास हुआ लोन भी कैंसिल कर दिया गया। इस बात की शिकायत जब वह बैंक से किए तो उनके साथ कर्मचारियों के जरिए अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि जब कई बार बैंक में रिक्वेस्ट करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। अब वह बैंक और बैंक के जिम्मेदारों के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में केस करने की तैयारी में है।