- 24 घंटे में बढ़ गए तीन गुना से अधिक लाभार्थी, 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगा टीका

जैसे जैसे कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की छूट मिलने के बाद 24 घंटे के भीतर तीन गुना से अधिक लाभार्थियों ने गुरुवार को वैक्सीनेशन कराया। हॉस्पिटल्स में मार्निग में ही टीका लगवाने वालों का जमघट लगने लगा था।

छह हजार से अधिक ने लगवाई पहली डोज

गुरुवार को कुल 91 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। इनमें 6254 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। 5402 ऐसे लाभार्थी थे जिनको टीके की पहली डोज लगाई गई। इनमें 45 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों की संख्या अधिक थी। सभी मार्निग में केंद्रों पर पहुंचे गए थे और दोपहर तक इनका टीकाकरण चलता रहा। शाम होते होते केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया था। 409 लोगों को टीके की दूसरी डोज और 443 को निजी हॉस्पिटल्स में टीका लगाया गया।

प्राइवेट में दिया जा रहा जोर

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहाहै। यहां पर एक डोज का 250 रुपए लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हॉस्पिटल्स को वैक्सीनेशन के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बंदिश हटने के बाद अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। बता दें कि बुधवार को 1941 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी।

45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। पूर्व में लगी गंभीर रोगों के सर्टिफिकेट की बंदिश हटा दी गई है.अपील है कि अधिक से अधिक लोग कोरोना टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं।

डॉ। आरएस ठाकुर, नोडल, कोरोना वैक्सीनेशन प्रयागराज