प्रयागराज (ब्यूरो)। शास्त्री ब्रिज एकलौता ब्रिज ऐसा है जो शहर को गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी व भदोही जैसे अन्य जनपदों से कनेक्ट करता है। वर्षों पुराने इस ब्रिज की सड़कें डैमेज पोजीशन में आ गई हैं। ब्रिज की सड़कों के मेंटिनेंस का वर्क पिछले करीब एक महीने से चल रहा है। पिछले माह दो अक्टूबर से शुरू काम अब तक पूरा नहीं हो सका। इसकी वजह दो विभागों ट्रैफिक पुलिस व पीडब्लूडी के बीच मची खींचतान बड़ी वह रही। 'दैनिक जागरण आईनेक्स्टÓ इस समस्या को प्रमुखता से उठाना शुरू किया। लगातार प्रकाशित की गईं खबरों को शीर्ष अफसर संज्ञान लिए और काम शुरू किया। ब्रिज की सड़क के मेंटिनेंस वर्क शुरू हुआ तो पीडब्लूडी ट्रैफिक प्रेशर का रोना रोने लगा। चालू ट्रैफिक के बीच काम करने में दिक्कतें बताई जाने लगीं। ब्रिज से वाहनों का संचालन बंद किए जाने पर ट्रैफिक पुलिस का सिर दर्द बढऩे वाला था। लिहाजा ट्रैफिक पुलिस ब्रिज से गाडिय़ों का संचालन तो दूर वन-वे करने को भी तैयार नहीं थी। लगातार खबरों को देखते हुए अफसर मसले का हल निकालने में जुट गए। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ब्रिज को वन-वे कर दिया गया।
09 बजे सुबह से दोपहर 12 बजे तक दोनों लेन पर चलेगी कार और तिपहिया
02 घंटे शाम को भी 04 से 06 तक दोनों लेन पर चलने की होगी इजाजत
24 घंटे सिर्फ बाइक यात्री दोनों लेन से कर सकेंगे सफर
वन वे होने से लग रहा था जाम
शास्त्री ब्रिज के वन-वे होते ही भीषण जाम की स्थिति बनने लगी। कई दिनों तक घंटों यात्री जाम से जूझते रहे। इस समस्या को भी प्रमुखता से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा उठाया गया। बात अफसरों की नजर में आई और तमाम कोशिशों के बाद बुधवार से शास्त्री ब्रिज पर बसों और ट्रकों के संचालन पर रोक लगा दी गई। इस रोक के बाद बस और ट्रकों को फाफामऊ होकर सफर तय करना पड़ेगा। इस डायवर्जन पर सख्ती से अमल हुआ तो बसों से सफर करने वाले यात्रियों को करीब बीस से पच्चीस किलो मीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा।
इस प्लान से ब्रिज पर चलेगी ट्रैफिक
शास्त्री ब्रिज के मेंटिनेंस को ध्यान में रखते हुए बनाए गए ट्रैफिक प्लान पर हर किसी को गौर करने की जरूरत है।
ब्रिज से होकर केवल सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ही कार और तिपहिया एवं बाइक सवार दोनों लेन से सफर कर सकेंगे।
शाम को दफ्तर टाइम समाप्त होने के बाद दो घंटे चार से छह बजे तक ही दोनों ब्रिज से आवागमन की छूट दी जाएगी।
इसके बाद कार और तिपहिया वाहनों को वन-वे रूट से होकर आवागमन करना होगा।
दोपहर बारह बजे के बाद से शाम चार बजे तक पीडब्लूडी ब्रिज के मेंटिनेंस का काम पूरी गति से करेगा।
शाम को छह बजे के बाद से सुबह नौ बजे तक मेंटिनेंस वर्क के लिए ब्रिज के एक लेन को कार और तिपहिया जैसे छोटे वाहनों से खाली करा दिया जाएगा।
बाइक से सफर करने वाले यात्रियों को ही ब्रिज के दोनों लेन पर किसी भी टाइम आवागमन की इजाजत दी जाएगी।
हर प्रकार के एम्बुलेंस को ही ब्रिज से आवागमन की होगी छूट, फिर वह छोटे हों या बड़े एम्बुलेंस
बस और ट्रक को किसी भी टाइम ब्रिज से आवागमन करने पर है रोक, डायवर्जन रूल्स तोडऩे पर होगी कार्रवाई
वाराणसी व गोरखपुर रूट का बढ़ा किराया
मेंटिनेंस वर्क को देखते हुए बस और ट्रकों के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। बसों पर डायवर्जन प्लान लागू होते ही रोडवेज ने बस का किराया बढ़ा दिया है। रोडवेज की वाराणसी रूट पर चलने वाली बसों का 20 रुपये किराया बढ़ाया गया है। अब वाराणसी जाने वालों हर यात्री को 194 रुपये का टिकट कटाना होगा। जबकि डायवर्जन पूर्व वाराणसी रूट का कुल किराया प्रति सवारी 174 रुपये ही था।
मेंटिनेंस वर्क को देखते हुए ब्रिज को वन-वे किया गया था। जाम की समस्या से निपटने के लिए बसों व ट्रकों के संचालन को डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन प्लान को लागू करने के लिए ब्रिज के दारागंज और झूंसी साइड जवान तैनात किए गए हैं।
अमित कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज