प्रयागराज ब्यूरो, उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नगर निकाय के चुनाव में टिकट किसी को भी मिले पर हर कीमत पर वार्ड में कमल खिले इस लक्ष्य को लेकर कार्य करना है। बैठक में मु_ीगंज स्थित अशोक स्तंभ के सुंदरीकरण कराए जाने पर सदस्यों ने आभार ज्ञापित किया। महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने वार्ड के नक्शे के अनुरूप वोटर लिस्ट न बनाने की जानकारी दी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, सांसद केसरी देवी पटेल, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, दीपक पटेल, गिरि बाबा, कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश पासी, देवेश ङ्क्षसह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी आदि मौजूद रहे। एक अन्य बैठक पूर्व महानगर अध्यक्ष शशि वाष्र्णेय के निवास पर हुई। इसमें महानगर, गंगापार और यमुनापार के जिलाध्यक्षों के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए। बैठक में इलाहाबाद झांसी शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रत्याशी, मतदाताओं की संख्या बढ़ाने व बूथ प्रबंधन पर विमर्श हुआ। नगर निगम चुनाव के संदर्भ में पदाधिकारियों की भूमिका भी सुनिश्चित की गई। पूरा जोर मतदाता सूची में अधिक से अधिक नामों को जोड़वाने पर दिया गया।
वोट बैंक की राजनीति कर रहा विपक्ष
उन्होंने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर के अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनने संबंधी बयान पर भी पलटवार किया। कहा, विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। इस तरह के बयान सिर्फ गैर जिम्मेदारी और अपरिपक्वता के परिचायक हैं। राजनीतिक नजरिए से ऐसी बातों का कोई अर्थ नहीं है और न कोई मुद्दा है। विपक्ष सिर्फ भाजपा को लक्ष्य कर दुष्प्रचार में जुटा है। यह बताने की कोशिश हो रही है कि भाजपा कभी किसी मुस्लिम को प्रधानमंत्री नहीं बनाएगी। वास्तव में सच यह है कि देश का प्रत्येक योग्य व्यक्ति अपनी क्षमता के मुताबिक महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच रहा है। भाजपा ने ही डा। एपीजे अब्दुल कलाम का नाम राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ाया था। इसीक्रम में उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछड़े वर्ग का बड़ा नेता बताया। यह भी कहा कि ऐसे व्यक्तित्व को अगड़े, पिछड़े या दलित में नहीं बांधा जा सकता। वह सभी धर्म और जाति के नेता व प्रधानमंत्री हैं। 2024 में भाजपा 2019 की तुलना में और अधिक सीटें जीतने वाली है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के संदर्भ में बोले, देश के लोगों को इस बार दो दीपावली बनाने का मौका मिला है। एक देश में दीपोत्सव और दूसरा ऋषि सुनक को ब्रिटेन में सत्ता।