प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मंगलवार को महंत नरेन्द्र गिरी का षोडसी प्रोग्राम भी हैइसमें सभी 13 अखाड़ों के महात्मा शामिल होंगेइनकी मौजूदगी में श्रीनिरंजनी अखाड़ा के उपमहंत बलवीर गिरि का श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के महंत के रूप में पट्टाभिषेक किया जाएगाइसके साथ श्रीनिरंजनी अखाड़ा पांच सदस्यीय सुपरवाइजरी कमेटी में शामिल महात्माओं का नाम घोषित करेगाकमेटी में शामिल महात्मा महंत के कार्यों की निगरानी करेेंगेश्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के महंत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि थेवे 2004 में मठ के महंत बने थेउनकी मृत्यु के बाद मठ के महंत का पद खाली थानरेंद्र गिरि ने बलवीर गिरि के नाम रजिस्टर्ड वसीयत की थी, इससे श्रीनिरंजनी अखाड़ा के पंच परमेश्वर ने उनका महंत के रूप में पट्टाभिषेक करने पर सहमति प्रदान कर दीमंगलवार को नरेंद्र गिरि की षोडशी के बाद बलवीर गिरि का पट्टाभिषेक किया जाएगा

सुबह 11 बजे होगी श्रद्धांजलि सभा

सुबह 11 बजे श्रीमहंत विचारानंद संस्कृत महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा होगीवहां 13 अखाड़ों सहित प्रमुख महात्मा नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगेइसके बाद बलवीर गिरि का पट्टाभिषेक किया जाएगाअखाड़े के श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि व पंचपरमेश्वर पहली चादर ओढ़ाएंगेइसके बाद दूसरे महात्मा चादर ओढ़ाकर बलवीर गिरि को आशीर्वाद देंगेपट्टाभिषेक के बाद गुद्दड़ अखाड़ों के महात्माओं को भोजन कराकर दान दिया जाएगाफिर महात्माओं के लिए भंडारा शुरू किया जाएगाषोडशी व पट्टाभिषेक में शामिल होने के लिए अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि, जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि, प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि, आनंद अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद, महामंडलेश्वर यतींद्रानंद सहित प्रमुख महात्मा प्रयागराज पहुंच गए हैंमहात्माओं के आने का क्रम अभी जारी है

भोलेनाथ ही स्तुति कर रहे हैं बलवीर

बलवीर गिरि अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि की आत्मा की शांति के लिए भोलेनाथ की स्तुति कर रहे हैंनरेंद्र गिरि को समाधि देने के बाद प्रतिदिन रुद्राभिषेक करते थेमंगलवार को रुद्राभिषेक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगीपट्टाभिषेक में शामिल होने से पहले गुरु की समाधि पर मत्था टेकेंगेसमाधि का पूजन करने के बाद पट्टाभिषेक करवाएंगे

उमड़ेगा हुजूम, तैयारी की गयी पूरी

श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में नरेंद्र गिरि की षोडशी व बलवीर गिरि के पट्टाभिषेक का कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैंपूरे मठ परिसर की आकर्षक सजावट की गई हैश्रद्धांजलि सभा के लिए फूल व माला का विशेष प्रबंध हैलगभग 10 हजार लोगों के खाने का प्रबंध किया गया हैकारीगर सोमवार से उसकी तैयारी में जुट गए हैंपट्टाभिषेक से एक दिन पहले सोमवार को बलवीर गिरि ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी हैमठ में चलने वाले भंडारा की व्यवस्था अपने हाथ में ले लियाबाहर से आने वाले महात्माओं के रुकने व भोजन का प्रबंध स्वयं करायामठ में होने वाले समस्त कार्य की देखरेख स्वयं कर रहे थे