माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल
प्रिंसिपल भर्ती 2011 का रिजल्ट निकालने के 19 मंथ बाद जारी किया संशोधित रिजल्ट
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सरकार ने जिम्मेदारी तो ये दी थी कि सूबे के एडेड इंटर कालेजों में टीचर्स व प्रिंसिपल पदों को जरूरत के हिसाब से समय से भरें। लेकिन, कार्यशैली ऐसी है कि प्रमोशन के बाद डिमोशन करा दे। वो भी प्रमोशन वाली पोस्ट पर सलेक्शन के बाद। बात माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की हो रही है। जिसने एडेड इंटर कालेजों में प्रिंसिपल भर्ती 2011 का रिजल्ट देने के 19 महीने बाद रिजल्ट में संशोधन का निर्देश जारी किया है। ऐसे में 19 महीने तक प्रिंसिपल के पद पर कार्य करने के बाद पिछले रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थी को एक बार फिर से चयन से बाहर होने के कारण डिमोटेड पद पर ज्वाइन करना पड़ेगा।
9 साल बाद जारी हुआ रिजल्ट, फिर गड़बड़ी
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2011 में प्रिंसिपल पदों के लिए भर्ती शुरू की गई थी। अलग-अलग कारणों से प्रिंसिपल पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने और उसका रिजल्ट जारी करने में 9 साल का समय लग गया। बोर्ड की ओर से प्रिंसिपल भर्ती 2011 का रिजल्ट 7 अगस्त 2019 को जारी किया गया था। इसके बाद इसमें एक अभ्यर्थी पवन कुमार तिवारी की मास्टर आफ फिजिकल एजूकेशन की डिग्री को मानने से इंकार करते हुए गुणांक कम होने के कारण उसे चयन सूची से बाहर कर दिया। अभ्यर्थी पवन कुमार तिवारी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में संविधान पीठ ऐसे ही एक मामले में मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन को पीजी की डिग्री मान्य किया था। उक्त आदेश के आधार पर हाईकोर्ट ने पवन कुमार तिवारी की डिग्री को भी मान्य कर दिया। जिसके बाद डिग्री के आधार पर गुणांक तैयार करके रिजल्ट में संशोधन का आदेश दिया। डिग्री मान्य होने के बाद पवन कुमार का गुणांक 274. 38 हो गया। जबकि पहले गुणांक 250.14 था। गुणांक बढ़ने के बाद पवन कुमार तिवारी चयनित सूची में शामिल हो गए। लेकिन संशोधन का रिजल्ट बोर्ड की ओर से मंगलवार की देर रात जारी किया गया।
चयन के बाद हो गए बाहर
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार पवन कुमार तिवारी का गुणांक अधिक होने के कारण वह चयन सूची में शामिल हो रहे है। ऐसे में उनके आवेदन पत्र में अधिमानता 23,27,24 अंकित की गई थी। मांगी गई अधिमानता के अनुसार पवन कुमार तिवारी विद्यालय कोड 24 संस्था, श्रीदेशबंधु इंटर कालेज वैशकॉटी कौशांबी पर आवंटित किये जाने एवं विद्यालय कोड 24 पूर्व से चयनित सुमन श्रीवास्तव के द्वारा अधिमानता 10,3 अंकित की गई थी। इसलिए सुमन श्रीवास्तव को विद्यालय कोड संख्या 26, संस्था रणजीत पं। इंटर कालेज शाहजादपुर, कौशांबी पर पैनल के तीसरे क्रम पर स्थित सोहन कुमार झा के चयन सूची से बाहर होने के कारण उनके स्थान पर आवंटित किए जाने का निर्णय बोर्ड की ओर से लिया गया है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट में संशोधन के बाद पहले रिजल्ट में चयनित सोहन कुमार झा का चयन निरस्त होने के बाद वापस अपने पद पर भेज दिया गया।