प्रयागराज ब्यूरो । काल्विन और बेली अस्पताल को नए सीएमएस मिल गए हैं। इनकी तैनाती रविवार को शासन की ओर से की गई है। दोनों डॉक्टर्स ने तत्काल कार्यभार संभालकर अपनी प्राथमिकताएं गिना दी हैं। बता दें कि बेली अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश मुख्यालय ने वरिष्ठ परामर्शदाता डा। भावना शर्मा को सीएमएस का दायित्व सौंपा है। उन्होंने रविवार को कार्यभार संभाल लिया। उधर काल्विन अस्पताल में डा। एमएम त्रिपाठी ने पदभार संभाला, उन्होंने कहाकि तमाम खामियां जानकारी में हैं। इनमें सुधार कराएंगे साथ ही वाहन पार्किंग निर्धारित करने की नगर निगम से मांग करेंगे। इसके अलावा मरीजों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।

बाहरी तत्वों पर लगाएंगे लगाम

रविवार को शासकीय अवकाश होने के बावजूद दोनों अस्पतालों में चिकित्सक पहुंचे। काल्विन में डा। एमएम त्रिपाठी ने मरीजों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डाक्टरों के आने-जाने का समय ठीक कराने, सभी तरह की दवाओं की उपलब्धता, बाहरी तत्वों को अस्पताल से बाहर रखने को प्राथमिकता बताई। कहाकि यह अस्पताल घनी बस्ती के बीच में है इसीलिए बाहरी तत्व इसका फायदा उठाते हैं। व्यवस्थाएं बिगाडऩे में उनका भी हाथ रहता है इसलिए अस्पताल प्रशासन सुरक्षा गार्ड के माध्यम से ऐसे लोगों पर लगाम कसेगा। पैथालाजी से लेकर आपरेशन तक की सुविधाएं मरीजों को दिलाई जाएंगी।

बेहतर होंगे विकास और निर्माण कार्य

उधर बेली अस्पताल में सीएमएस बनाए जाने के बाद डा। भावना ने कहाकि व्यवस्थाएं सुचारू रहें यही उनका प्रयास होगा। अस्पताल में जरूरी सुविधाएं पहले से मिल रही हैं। उसके स्तर में सुधार किया जाएगा। महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में जो भी तैयारियां हो रही हैं उनमें सभी कार्य गुणवत्तापरक कराएंगी। उन्होंने कहा कि मरीज की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। समय के अंतर्गत सभी निर्माण कार्य पूरे कराए जाने हैं।