- रविवार सुबह से ही शुरू हुई मानसून की बारिश ने राहत के साथ बढ़ाई मुसीबत

- सड़क से लेकर गलियों तक दिन भर रहा जलभराव, पब्लिक रही परेशान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रविवार की सुबह की शुरुआत ही बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ हुई। सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। हालांकि शाम को थोड़ी देर के लिए भले ही थम गई, लेकिन देर रात फिर से बदले मौसम ने संगम नगरी को बारिश से सराबोर कर दिया। रविवार को दिन भर रूक -रूक कर हुई बारिश के कारण सिटी के कई एरिया में भीषण जल भराव हो गया। जिसके कारण गलियों से लेकर सड़के तक पानी से डूबी रही। इस कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

घरों में घुस गया बारिश का पानी

रविवार को दिन भर हुई बारिश के चलते कई मोहल्लों में पानी गलियों में लगा रहा। जिसके कारण कहीं-कहीं घरों में भी पानी घुस गया। सीवर लाइन बिछने और घरों में सीवर कनेक्शन होने के बाद भी कई वार्डो में कीचड़ के साथ जबर्दस्त फिसलन हो गई है। जिसके कारण भी पब्लिक को मुसीबत झेलनी पड़ी।

इन जगहों पर हुआ जलभराव

बारिश के कारण अलोपीबाग के पंजाबी कालोनी, अल्लापुर में मटियारा रोड, बाघंबरी गद्दी रोड, एफसीआई गोदाम कैंपस, दर्शन चौराहा पर भारी जलभराव रहा। अलोपीबाग पं¨पग स्टेशन के सही ढंग से काम नहीं करने के कारण नाला

ओवरफ्लो हो गया। जिसके कारण परेड ग्राउंड के पास भी जल जमाव हो गया। टैगोर टाउन में एलआइसी कालोनी, जार्जटाउन में लिडिल रोड, मालवीय रोड, एएन झा मार्ग, मधवापुर में भी कई जगह पानी लग गया। जिसके कारण रोड से आना जाना भी लोगों के लिए दुश्वार हो गया। वहीं पुरानेमोहल्लों में निरंजन डाट पुल के नीचे, चौक, स्टेशन रोड, गऊघाट डाट पुल के नीचे, नैनी के कई एरिया में भी गलियों और सड़कों पर पानी भरा रहा।