राजरूपपुर स्थित मकान में अकेले रहता था अविवाहित केशव प्रसाद
PRAYAGRAJ: शहर के राजरूपपुर में केशव प्रसाद (50) की बॉडी कई दिनों तक घर में पड़ी रही। लोगों को जानकारी तब हुई जब बॉडी सड़ने से दुर्गध पूरे मोहल्ले में फैलने लगी। दुर्गध से परेशान लोगों को शक हुआ तो उन्होंने जानकारी पुलिस को दी। खबर मिली तो धूमनगंज इंस्पेक्टर राजरूपपुर चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजे को तोड़कर बॉडी बाहर निकाली गई। घर में कोई सुसाइड लेटर पुलिस को नहीं मिला। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है।
पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार
मोहल्ले के लोगों से जो जानकारी पुलिस के हाथ लगी उसके मुताबिक अविवाहित केशव प्रसाद घर में अकेले ही रहता था। उसकी मां और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। भाई भी असमय मौत के गाल में समा चुका था। परिवार में उसकी बहन है, वह भी ससुराल में थी। बताते हैं कि केशव मोहल्ले में भी किसी से बहुत वास्ता नहीं रखता था। वह घर आने के बाद निकलता भी बहुत कम था। लिहाजा मोहल्ले के लोग उस पर बहुत ध्यान नहीं देते थे। यही कारण था कि वह मोहल्ले में दिखा नहीं तो किसी ने नोटिस ही नहीं लिया। सोमवार को मोहल्ले में दुर्गध आने लगी। लोग एक दूसरे से जानकारी जुटाने लगे। मालूम चला कि दुर्गध केशव के घर से आ रही है। लोग पहुंचे तो उनका शक यकीन में बदल गया। वह जानकारी पुलिस को दिए।
घर में उसकी बॉडी कई दिनों से पड़ी थी। पब्लिक की सूचना पर पहुंच कर बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनुपम शर्मा
प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज