प्रयागराज (ब्यूरो)। इस लक्ष्य के करीब पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान इस साल के जनवरी महीने का रहा। कोविड की तीसरी लहर के बीच सर्वाधिक 21 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया जो पिछले साल के किसी भी महीने के टोटल एचीवमेंट के दोगुने से अधिक है। वर्ष 2021 के नवंबर माह में 9.54 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था।
24 बार बना प्रदेश में नंबर वन
जनवरी महीने में 31 में से 24 तिथियां ऐसी रही है जब टीकाकरण में प्रयागराज प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले नंबर वन रहा। इसके अलावा टोटल वैक्सीनेशन में लखनऊ को पछाड़ कर प्रयागराज नंबर वन भी बना। कुल मिलाकर जनवरी माह में जिले ने वैक्सीनेशन के तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। यही कारण है कि पहली डोज का लक्ष्य जल्द ही पूरा हो सका है। यह भी बता दें कि अर्बन अपने पहली डोज के टीकाकरण लक्ष्य काफी आगे निकल चुका है। रूरल पिछड़ा हुआ है।
किस माह लगा कितना टीका
वर्ष 2021 माह वैक्सीनेशन
जनवरी 11054
फरवरी 51575
मार्च 117625
अप्रैल 189049
मई 221808
जून 274860
जुलाई 361993
अगस्त 584496
सितंबर 939300
अक्टूबर 841889
नवंबर 954150
दिसंबर 900679
वर्ष 2022
जनवरी 2108633
प्रयागराज का पहली डोज का लक्ष्य- 4515219
अब तक लगी कुल डोज- 4402323
प्राप्त लक्ष्य- 97.5 फीसदी
अर्बन का पहली डोज का लक्ष्य- 920895
अब तक लगी कुल डोज- 942966
रूरल का पहली डोज का लक्ष्य- 3594324
अब तक लगी कुल डोज- 3469357
अब तक पुरुषों को लगी कुल डोज- 3807939
अब तक महिलाओं को लगी कुल डोज- 3707296
प्रयागराज जल्द ही अपने पहली डोज के लक्ष्य को पूरा कर लेगा। रोजाना तीस से चालीस हजार पहली डोज लगाई जा रही है। दो से तीन दिन में यह एचीवमेंट हमारे नाम हो जाएगा। तीसरी लहर में लोगों ने टीकाकरण को लेकर बड़ी जागरुकता दिखाई है।
डॉ। तीरथ लाल
वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज
इस लक्ष्य के करीब पहुंचने में लोगों की बड़ी भूमिका है। तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा टीकाकरण किया गया। हमारी टीमों ने घर घर जाकर सर्वे किया और मोटीवेट करके लोगोंं को पहली डोज लगवाई है।
डॉ नानक सरन
सीएमओ प्रयागराज
टीनएजर्स को डोज लगाने में पिछड़े
सिटी टारगेट फस्र्ट डोज सेकेंड डोज फस्र्ट डोज परसेंटेज
वाराणसी 2,57,879 2,09,418 381 81.21
लखनऊ 3,21,912 2,43,140 615 75.53
बरेली 3,11,989 1,99,873 356 64.06
आगरा 3,09,916 1,88,210 147 60.70
गोरखपुर 3,11,465 1,81,152 547 58.16
मेरठ 2,41,526 1,22,052 485 50.53
कानपुर नगर 3,21311 1,62,164 48 50.47
प्रयागराज 4,17,616 2,31,493 185 55.43
मुरादाबाद 2,17579 1,91021 99 50.15