प्रयागराज (ब्यूरो)। अवधेश राजापुर में अपने भाई-बहन के साथ रहता था। उसके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। सूत्रों की मानें तो अवधेश राजनीति के शौकीन थे और बसपा को समर्थन करते थे। रविवार रात जब अवधेश अपने घर पर भाई -बहन के साथ थे, तभी देर रात को उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। फांसी के फंदे से लटकते हुए देख उसके ने जोर से चिल्लाया जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी अवधेश के कमरे में पहुंचे। लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा सांस चलते देख एसआरएन हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कैंट थाने के एसआई आनन्द कुमार ने कहा कि पूछताछ में बताया गया कि वह डिप्रेशन में था। इसी के चलते फांसी लगा ली।