प्रयागराज ब्यूरो । शादियों का सीजन चरम पर चल रहा है। रोजाना शहर में सैकड़ों शादियां हो रहा है। इसके साथ ही एक ट्रेंड भी जोरों है और वह है व्हाट्सऐप शादी का कार्ड भेजना। लोग इसे निमंत्रण मानकर दावत में शामिल हो रहे हैं। लेकिन, इस ट्रेंड को साइबर अपराधी तेजी से स्कैम में बदल रहे हैं। वह अनजान नंबर से शादी के कार्ड की फाइल भेजकर लोगों का फोन हैक कर रहे हैं और इसके बाद खाते से रकम उड़ा रहे हैं।
इस फाइल को मत छूना
अगर आपके मोबाइल पर शादी के कार्ड के नाम पर एपीके ई फाइल आती है तो इसे छूना मत। क्योंकि इसे खोलने के बाद साइबर अपराधी आसानी से आपका फोन हैक करके आपके बैंक खाते से रकम निकाल सकते हैं। और, इस स्कैम की आपको कानों कान खबर भी नही होगी। बैंक खाते से पैसे डिबेट होने का मैसेज आने के बाद आपके कान खड़े हो जाएंगे। यूपी के कई शहरों में ऐसी घटना होने पर पुलिस ने लोगों को इस तरह की एपीके फाइल को लेकर एलर्ट जारी कर दिया है।
क्या है एपीके फाइल
आज के समय में लोगों के पास घर घर जाकर शादी का कार्ड भेजने का समय नही है। इस लिए वह ई कार्ड भेजते हैं। इसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी अनजान नंबर से एपीके यानी एंड्रायड एप्लीकेशन मैसेज की फाइल बनाकर भेजते हैं। यह फाइल फार्मेट है, जिसका इस्तेमाल एंड्रायड सिस्टम पर चलने वाले एप्लीकेशन के लिए किया जाता है। यही कारण है कि फाइल खोलते ही एक अननोन एप्लीकेशन मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाता है और फिर साइबर क्रिमिनल्स फोन को हैक करने में कामयाब हो जाते हैं। एक्सपट्र्स का कहना है कि ऐसी स्पैम एपीके फाइल को डाउनलोड करने से बचना होगा।
ई कार्ड आने पर इसे करें फालो
- शादी का ई कार्ड पीडीएफ फाइल है तो इसे खोला जा सकता है।
- एपीके फाइल है तो इस लिंक को क्लिक नही करना है।
- अगर किसी जानने वाले के नंबर से यह फाइल आई है तो उसे फोन करके पुष्टि जरूर करें।
- अननोन नंबर से आने वाले ऐसे मैसेजेस को इग्नोर करना सही।
- अपने परिवार और दोस्तों को इस जानकारी से अवगत जरूर कराएं।
प्ले प्रोटेक्ट फीचर करिए यूज
कई बार अनजाने में लोग अननोन फाइल को डाउन लोड कर लेते हैं और उन्हें इसकी जानकारी नही होती कि उनका फोन हैक हो चुका है। अगर कभी शक हो तो गूगल प्ले स्टोर के प्ले प्रोटेक्ट फीचर की मदद ली जा सकती है। यह आपके फोन में छिपे सभी उस एप्लीकेशन की जानकारी देता है जिसके बारे में यूजर को पता नही होता है। यह फोन को स्कैन कर लेता है। अगर ऐसी कोई ऐप मिलता है तो फोन इसके बारे में बता देगा।
यहां हो चुकी है घटनाएं
देश के तमाम शहरों में इस तरह का स्कैम हो चुका है। जिसमें बीकानेर, लखनऊ, बरेली आदि शहर शामिल हैं। लोगों ने बताया कि अननोन नंबर से आए ई कार्ड को हमने क्लिक कर लिया। इसके बाद खाते से रकम निकाल ली गई। यही कारण है कि इन शहरों की पुलिस की ओर से लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है। उनको इस स्कैम से बचने के लिए सावधान रहने को कहा जा रहा है।
इस तरह के मामले कई शहरों में सामने आए हैं। साइबर ठगी का यह तरीका शादियों के सीजन में अधिक अपनाया जाता है। इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। किसी भी अनजान नंबर से भेजा गया लिंक या फाइल पर क्लिक मत करें।
जय प्रकाश सिंह, साइबर सेल एक्सपर्ट प्रयागराज