प्रयागराज ब्यूरो । अतरसुइया में एक ऑटो ड्राइवर का मर्डर कर दिया गया। घटना को लेकर जमकर बवाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बॉडी घरवालों को नहीं दी। जिस पर मामला बिगड़ गया। शाम को ऑटो ड्राइवर के घर वालों और मोहल्ले के लोगों ने अतरसुइया चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया मगर इसके बाद भी आक्रोशित लोग गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसकी वजह से आधी रात तक बवाल होता रहा। चक्काजाम से लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। पुलिस चक्काजाम कर रहे लोगों को शांत कराती रही, मगर गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़क पर बैठे रहे।

ये है मामला
अतरसुइया के गणेश का हाता का रहने वाला अभिषेक कुशवाहा पुत्र राजीव कुशवाहा ऑटो चलाता था। बुधवार रात को वह अपने दोस्तों के साथ निकला। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। अभिषेक अक्सर ऐसा करता था, इसलिए घरवालों को कोई चिंता नहीं हुई। गुरुवार सुबह अतरसुइया में दामिनी हास्टिपल के पास एक युवक की खून से लथपथ बॉडी मिली। सूचना पर अतरसुया पुलिस पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी। युवक की हत्या सिर पर वजनी वस्तु से प्रहार करके की गई थी। जिस पर पुलिस ने पहचान नहीं होने पर बॉडी को अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
दोपहर में पता चला घरवालों को
दोपहर तक जब अभिषेक घर नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई। घरवाले अतरसुइया थाने पहुंचे। वहां पर एक दरोगा ने घरवालों को सुबह मिली बॉडी की फोटो दिखाई तो घरवाले सन्न रह गए। फोटो अभिषेक की थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करके बॉडी का पोस्टमार्टम करा दिया।

पुलिस ने नहीं दी बॉडी
घटना की जानकारी होने पर घरवालों के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वहां पर लोग मर्डर करने वालों पर कार्रवाई को लेकर चक्काजाम की चर्चा करने लगे। जिसकी जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज विवेक राय ने परिजनों को बॉडी नहीं दी। शाम हो जाने पर भी जब पुलिस ने बॉडी नहीं दी तो घरवालों और परिचितों का आक्रोश बढ़ गया।

बगैर आदेश के रखी गई बॉडी
नियमानुसार किसी बॉडी का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उसे मोर्चरी में नहीं रखा जा सकता है। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को मोर्चरी में रोकने के लिए किसी सक्षम अधिकारी का आदेश जरुरी है, मगर लोगों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज एसआरएन विवेक राय और मोर्चरी में तैनात डाक्टर राजीव रंजन की वजह से बॉडी नहीं दी गई।

अतरसुइया में हो गया चक्काजाम
घटना के बाद बॉडी नहीं मिलने से लोगों की नाराजगी बढ़ गई। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए तहरीर के आधार पर अभिषेक के साथी आदित्य मालवीय एवं अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, मगर बॉडी नहीं मिलने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाम को लोग अतरसुइया चौराहा पर इक_ा हो गए। चौराहा जाम होने से अवागमन बंद हो गया। कोतवाली से मीरापुर तक जाने वाली यही एक मात्र रोड पर चक्काजाम होने से हजारों लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा।

अपराधी किस्म का था ड्राइवर
ऑटो चालक अभिषेक कुशवाहा अपराधी किस्म का था। उसके खिलाफ 307 धारा में केस दर्ज है। घटना आपसी रंजिश को लेकर हुई है। जिस युवक पर केस दर्ज हुआ है उसका भी आपराधिक इतिहास है।


युवक का मर्डर आपसी रंजिश में हुआ है। जिस युवक का मर्डर हुआ उसके खिलाफ भी 307 का केस दर्ज है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। अतरसुइया चौराहा पर लोग चक्काजाम कर रहे हैं। पुलिस चक्काजाम खत्म कराने का प्रयास कर रही है। इस मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
पुष्कर वर्मा, एसीपी अतरसुइया