अवर अभियंता विकास प्राधिकरण प्रयागराज ने धूमनगंज थाने में दी तहरीर

40 को किया गया है नामजद, चार अज्ञात लोग, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर रही है जांच

PRAYAGRAJ: प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सील को तोड़कर मकान बनवा रहे 44 लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें 40 नामजद व चार लोग अज्ञान शामिल हैं। पुलिस को मामले की तहरीर अवर अभियंता विकास प्राधिकरण प्रयागराज बीएन सिंह द्वारा दी गई थी। आरोप है कि सभी मकान का अवैध निर्माण करवा रहे थे। मालूम चलने पर निर्माणाधीन मकान को सील किया गया था। बावजूद इसके चोरी छिपे वह सील को तोड़कर मकान का निर्माण करवा रहे थे।

निरीक्षण के बाद की गई कार्रवाई

धूमनगंज में दी गई तहरीर के द्वारा उन्होंने बताया कि पीडीए परिक्षेत्र के जोन संख्या 2/उ.प.-2 एबी क्षेत्र में वह निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने पाया कि पूर्व में बगैर अनुमति प्राप्त किए सभी मकान बनवा रहे थे। इस पर उनके द्वारा मकानों को सील कर दिया गया था। आरोप है कि मकान के सील को तोड़ कर दोबारा सभी चोरी छिपे निर्माण करवा रहे थे।

अवर अभियंता विकास प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा तहरीर दी गई थी। तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ दो दिन पूर्व मुकदमा लिखा गया था।

तारकेश्वर राय, इंस्पेक्टर धूमनगंज