प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाला प्रत्येक छात्र एक्सीडेंटल रिस्क कवर से लाभान्वित होगा। यूनिवर्सिटी ने इस व्यवस्था को लागू करने के साथ इंश्योरेंस के एमाउंट से एक रुपये की कटौती भी की है। यानी इस साल प्रत्येक छात्र को एक्सीडेंटल कवर एमाउंट 51 रुपये में ही मिलेगी। मंगलवार को इस संबंध में डीएसडब्लू की तरफ से आदेश जारी भी कर दिया गया है। पिछले साल छात्रों को यह बीमा सुविधा 52 रुपये पे करने पर मिली थी। इस सुविधा के पूरी तरह से लागू होने पर करीब 30 हजार छात्रों को फायदा होगा।
नागरिक सुरक्षा पॉलिसी के अन्तर्गत लागू हुई व्यवस्था
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डीन विद्यार्थी कल्याण की ओर से स्टूडेंट्स के हित में सामूहिक नागरिक सुरक्षा पालिसी /दुर्घटना बीमा योजना लागू करने का निर्णय किया है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक स्टूडेंट 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा से लाभान्वित होंगे। बीमा योजना के प्रथम चरण में स्टूडेंट्स को असामायिक मृत्यु, या शरीर के प्रमुख अंगों के स्थायी क्षति होने की अवस्था में 4 लाख रुपए तक की क्षतिपूर्ति हो सकेंगी। साथ ही दूसरे चरण में स्टूडेंट्स को दुर्घटना की अवस्था में किसी सरकारी हॉस्पिटल या निजी नर्सिंगहोम में कम से कम 24 घंटे भर्ती होने पर ही अधिकतम 1 लाख रुपए की चिकित्सकीय खर्च की क्षतिपूर्ति बीमा कंपनी द ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी प्रा.लि। प्रयागराज की इकाई द्वारा की जा सकेगी। डीएसडब्लू केपी सिंह ने बताया कि अब तक इस योजना से 10 हजार स्टूडेंट्स लाभांवित हो चुके है। जबकि शेष स्टूडेंट्स के बीमा की प्रक्रिया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वित्त कार्यालय द्वारा शीघ्र ही सम्पन्न होने की संभावना है।

फीस के साथ जमा होगा प्रीमियम
सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना का प्रीमियम स्टूडेंट्स के फीस के साथ ही जमा होगा। डीएसडब्लू केपी सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से 2021-22 के सभी नवप्रवेशी स्टूडेंट्स को भी इस बीमा योजना का लाभ मिलेगा। योजना के लिए कंपनी से करार एक वर्ष का हुआ है। प्रो। केपी सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत शामिल स्टूडेंट्स को योजना का लाभ देश के किसी भी कोने में दुर्घटना होने की स्थिति में मिलेगा। उन्होंने बताया कि साथ ही कंपनी के दो मोबाइल नम्बर भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर डालने की तैयारी है। जिससे स्टूडेंट्स सीधे कंपनी से संपर्क कर सके।

हाफ डिसबेल्टी पर 2 लाख तक क्षतिपूर्ति
डीएसडब्लू केपी सिंह ने बताया कि योजना के अन्तर्गत हाफ डिसबेल्टिी पर स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपए तक की क्षतिपूर्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत 2019-20 से हुई थी। उस समय 78 रुपए प्रति स्टूडेंट्स प्रीमियम निर्धारित किया गया था। अब तक कुल 18 हजार स्टूडेंट्स योजना से लाभांवित हो चुके है।

18 हजार छात्रों के लिए कंपनी से करार हुआ है। नए छात्रों के लिए भी कंपनी से बात हो चुकी है। जिससे उनको भी इसका लाभ मिल सके। बीमा की किश्त छात्रों से वसूल की जाएगी। यह एमाउंट उनकी फीस में एड करके वसूल किया जाएगा।
केपी सिंह
डीएसडब्लू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी