- ऑनलाइन मोड में होगी सेमेस्टर परीक्षाएं
- उत्तर पुस्तिकाओं के पीडीएफ अपलोड करने के लिए मिलेगा एक मौका
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं का शनिवार से आगाज होगा। ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सेमेस्टर परीक्षाओं में इस बार स्टूडेंट्स को उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने के लिए एक ही मौका मिलेगा। इस बार में परीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेन्द्र सिंह ने पहले ही निर्देश जारी किया है। जिसमें स्टूडेंट्स को सही प्रकार से पीडीएफ बनाकर उसे अपलोड करने के तरीके को बताया गया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि पीडीएफ अपलोड करने के लिए एक ही मौका मिलेगा।
12 पेज में देने होंगे सिर्फ चार क्वैश्चन के आंसर
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की शुरू हो रही ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाओं में इस बार स्टूडेंट्स से सिर्फ चार क्वैश्चन ही पूछे जाएंगे। चार क्वैश्चन का आंसर स्टूडेंट्स को 12 पेज में देना होगा। यानी प्रत्येक क्वैश्चन के लिए स्टूडेंट्स को तीन पेज ही मिलेंगे। प्रत्येक नए क्वैश्चन के लिए नए पेज का यूज करने का निर्देश स्टूडेंट्स को दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को दो घंटों का समय दिया गया है। इसके साथ ही 30 मिनट स्टूडेंट्स को उत्तर पुस्तिकाओं को पीडीएफ बनाकर अपलोड करने के लिए दिया गया है।