इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बुधवार को परास्नातक प्रवेश परीक्षा का तीसरा परिणाम जारी किया है। बुधवार को पीजीएटी-वन के 29 पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए गए हैं। 29 विषयों में दस विषयों के टापर प्रयागराज के हैं। एलएलएम, एमकाम, आइपीएस पाठ्यक्रमों के लिए परिणाम पहले ही जारी हो चुका है। गुरुवार को पीजीएटी-टू के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

कल एक साथ 54 कोर्स का रिजल्ट

यूनिवर्सिटी में जिस रफ्तार से काम चल रहा है और जो संकेत हैं उसके मुताबिक 30 जून तक परास्नातक के सभी 54 पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। अब तक घोषित किये जा चुके रिजल्ट के मुतातिब जंतु विज्ञान में प्रयागराज के मौसम पटेल, जौनपुर के देवेश कुमार यादव और हरियाणा की दीपा मिश्रा संयुक्त रूप टापर रहे। उर्दू में फतेहपुरके एहतेशाम उल्ला, प्रयागराज की मेहनूर और गाजीपुर के मोहम्मद अजमल खान संयुक्त टापर घोषित किए गए। इंग्लिश लैंग्वेज में आजमगढ़ के अवनीश यादव और प्रयागराज के रूशिल टापर रहे। प्राचीन इतिहास में कौशांबी के प्रवीन यादव, अर्थशास्त्र में प्रयागराज की माधवी साहू, शिक्षाशास्त्र में अंबेडकर नगर के आजाद वर्मा और सीतापुर के दीपांशु गुप्ता प्रथम रहे। ङ्क्षहदी में सुल्तानपुर की सकीरा, मध्यकालीन इतिहास में प्रयागराज के आदित्य ङ्क्षसह, एमए चित्रकला में प्रयागराज की रेनू पाल, दर्शनशास्त्र में गोंडा की कोमल ङ्क्षसह, राजनीति विज्ञान में प्रतापगढ़ के अनुभव गुप्ता, संस्कृत में चित्रकूट के अजीत द्विवेदी, मनोविज्ञान में गाजीपुर की लक्ष्मी राय, वनस्पति विज्ञान में बलिया की अदिति ङ्क्षसह, रसायन विज्ञान में वाराणसी की प्रगति झा, कंप्यूटर विज्ञान में प्रयागराज के सुयश प्रताप ङ्क्षसह, भौतिक विज्ञान में प्रतापगढ़ के रवीश रंजन यादव, मानव विज्ञान में पश्चिम बंगाल के सौम्यदीप मोयरा, रक्षा अध्ययन में मऊ के प्रनव, गणिम में बलिया के शिवांशु मिश्र, भूगोल में बलिया के अपूर्व राय, सांख्यिकी में उड़ीसा के सौरभ पधी, वोकल में प्रयागराज की सौम्या श्रीवास्तव, सितार में प्रयागराज की दिव्या साहू और तबला में सुरभि मिश्रा ने टाप किया है।

यूजी से पहले पीजी में एडमिशन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस वर्ष स्नातक के पहले परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। इवि प्रशासन स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जारी कर चुका है। जुलाई तीसरे सप्ताह परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू करने की तैयारी है। वहीं दूसरी ओर स्नातक में प्रवेश के लिए सीयूईटी का परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद इवि प्रशासन पहले पंजीकरण कराएगा। इस पूरी प्रक्रिया में जुलाई का समय लगना तय है। ऐसे में स्नातक के प्रवेश अगस्त में ही शुरू होंगे।