15 अप्रैल से एक जून तक होगी यूजी की परीक्षाएं, पीजी एग्जाम की जल्द हो डेट घोषित
परीक्षा नियंत्रक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके सभी संघटक डिग्री कालेजों में वार्षिक परीक्षाएं ऑन लाइन मोड में ही होगी। वार्षिक परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के साथ ही एग्जाम कंट्रोलर प्रो। रमेन्द्र सिंह ने परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की सत्र 2020-21 वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होगी।
दो पालियों में होगी परीक्षाएं
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से वार्षिक परीक्षाओं को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में होगा। कार्यक्रम के अनुसार ग्रेजुएशन में बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस और बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 15 अप्रैल से एक जून के बीच होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से दस बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगी। इसमें सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यूजी की परीक्षाएं करीब 45 कार्य दिवसों में पूरी होगी।
12 पेज में देने होंगे चार सवालों के जवाब
वार्षिक परीक्षाओं की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेन्द्र सिंह ने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स को चार सवालों का जवाब देना होगा। इसके लिए 12 पेज निर्धारित किए गए है। यानी प्रत्येक सवाल के लिए स्टूडेंट्स के पास तीन पेज ही होंगे। उन्हीं में सवाल का आंसर लिखना होगा। साथ ही नए सवाल का आंसर स्टूडेंट्स को नए पेज में लिखना होगा। वार्षिक परीक्षाओं के लिए 2 घंटे का समय स्टूडेंट्स के पास होगा। साथ ही 30 मिनट का अतिरिक्त समय स्टूडेंट्स को पीडीएफ बनाने और उसे अपलोड करने के लिए मिलेगा। क्वैश्चन के अधिकतम अंक डिपार्टमेंट की ओर से तय होंगे। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की ओर से सुझाव भी दिया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान अपनी कापी को अपलोड करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट अपने पास रखे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही परास्नातक का कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।
यूजी की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी।
प्रो। रमेन्द्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
----------------------
ईसीसी की परीक्षा 15 मार्च से
यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में यूजी व पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी शुरू कर दी। एग्जाम कंट्रोलर डॉ। एडीएम डेविड ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा में स्टूडेंट्स को सात सवालों का जवाब देना होगा। इसके लिए उन्हें तीन घंटे का समय मिलेगा। क्वैश्चन पेपर में चार लघु उत्तरीय एवं तीन दीर्घ उत्तरीय होंगे। जिसका आसंर स्टूडेंट्स को देना होगा। एग्जाम का कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।