राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आशीष कुमार चौहान को पांच साल के लिए चांसलर के रूप में किया नियुक्त

2019 में प्रो। गोवर्धन मेहता का कार्यकाल पूरा होने के बाद से चांसलर का पद चल रहा था खाली

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नया चांसलर मिल गया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के नए चांसलर के रूप में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ रहे आशीष चौहान को चुना गया है। उनकी नियुक्ति पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के विजिटर एवं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगाते हुए पांच सालों के लिए उन्हें चांसलर नियुक्त किया है। हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट व डाक्यूमेंट में पूर्व चांसलर प्रो। गोवर्धन मेहता का नाम ही दर्ज था। जबकि प्रो। मेहता का कार्यकाल 12 जून 2017 को समाप्त हो चुका था। प्रो। मेहता ने अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले ही अपने अपना इस्तीफा दे दिया था।

2019 में यूनिवर्सिटी ने भेजे थे नामों की सूची

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चांसलर के चयन के लिए 29 जून 2019 को मंत्रालय ने 10 दिन के भीतर कुलाधिपति पद के लिए विज्ञानी अथवा प्रबुद्ध व्यक्तियों के नाम मांगे।

जिसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से 16 अगस्त 2019 को नए चांसलर के लिए पांच नामों का पैनल बनाकर उसे मंत्रालय को भेज दिया गया था।

जिसमें शिक्षाविद प्रो। केबी पांडेय, महानायक अमिताभ बच्चन, बीएचयू और केजीएमयू लखनऊ के कुलपति रह चुके प्रो। हरि गौतम, सूबे के शिक्षा मंत्री रहे डॉ। रवींद्र शुक्ल, जस्टिस सखाराम यादव के साथ ही इसरो के पूर्व चेयरमैन के कस्तूरीरंगन का नाम शामिल था।

हालांकि यूनिवर्सिटी के पैनल की सूची को सेंट्रल एजूकेशन मिनिस्ट्री ने कैंसिल कर दिया। इसके बाद मंत्रालय के उपसचिव सूरत सिंह ने 28 अगस्त 2020 को यूनिवर्सिटी से पांच नए नाम मांगे।

कार्य परिषद की मीटिंग में भी हुई थी चर्चा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से 24 फरवरी 2021 को कार्य परिषद के एजेंडे में भी इस मुद्दे को शामिल किया गया। मीटिंग में ये तय हुआ कि कार्य परिषद के सभी मेंबर्स कुलपति को ई मेल के जरिए दो-दो नाम बताएंगे। लगभग सभी मेंबर्स ने नामों की सूची भेज दी। सभी नामों की सूची को स्क्रीनिंग के बाद पांच नए नाम पर सहमति बनी। उसके बाद उन नामों की सूची को मंत्रालय को भेज दिया गया। इसके बाद देश के राष्ट्रपति ने बीएसई के सीईओ आशीष चौहान को पांच वर्ष के लिए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्ति कर दिया। आशीष चौहान ने आईआईटी मुम्बई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक तथा आईआईएम कोलकाता से पीजीडीएम की डिग्री हासिल की है।

बीएसई में सुधार के लिए किया जाता है याद

आशीष कुमार चौहान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के संस्थापक सदस्य रहे है। उनको भारत में फाइनेंशियल डेरिवेटिव्स का जनक भी कहा जाता है। वे 2009 में बाम्बे स्टाक एक्सचेंज से जुड़े। उनके नेतृत्व में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज दुनिया का सबसे तेज गति से चलने वाला एक्सचेंज बन गया। साथ ही उसने अपना आईपीओ भी पूरा किया।

मुम्बई इंडियंस के भी सीईओ रह चुके है आशीष चौहान

आशीष चौहान वर्ष 2000 से 2009 तक वह रिलायंस समूह के प्रेसिडेंट एवं मुख्य सूचना अधिकारी रह चुके हैं। मुम्बई इंडियंस की आईपीएल टीम बनायी गई, तो उसके सीईओ आशीष कुमार चौहान भी रहे। इस दौरान उन्होंने कम्पनी आईटी ई कामर्स पब्लिक रिलेशंस मीडिया टेलीकॉम स्पो‌र्ट्स आर्गेनाइज्ड रिटेल, आईपीओ पेट्रोकेमिकल रिफायनिंग आयॅल और गैस आदि के क्षेत्रों में भी कम्पनी को नेतृत्व दिया।