- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए

गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को राहत

- कोरोना को लेकर एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने लिया फैसला

प्रयागराज- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद यूनिवíसटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से यूनिवíसटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों को 25 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कुलसचिव की ओर से निर्देश भी जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि यूनिवíसटी एवं सभी घटक कालेजों में गैर शिक्षक कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए 25 मई तक बंद कर दिया गया है। इस समय के बाद आगे की परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

ऑनलाइन मोड में होंगे प्रशासनिक व वित्तीय कार्य

यूनिवíसटी प्रशासन की ओर से यूनिवíसटी और संघटक कालेजों को बंद करने के साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि सभी प्रकार के प्रशासनिक व वित्तीय कार्य ऑनलाइन मोड में घर से ही संचालित होंगे। इस दौरान सभी कर्मचारी व अधिकारी फोन तथा ईमेल के माध्यम से आपस में संपर्क में रहेंगे। जिससे जरूरत पड़ने पर कार्य के लिए यूनिवíसटी बुलाया जा सके। कुलसचिव की ओर से कहा गया है कि शिक्षक जो कोविड से संक्रमित नहीं है, वह ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं। यह आदेश गेस्ट फैकेल्टी पर उनकी नियुक्ति के नियमों के आधार पर लागू होगा। गौरतलब है कि पूर्व में ही कुलसचिव की ओर से यूनिवíसटी और संघटक कालेजों में गíमयों की छुट्टियां 4 मई से 4 जुलाई तक घोषित की जा चुकी है। जबकि पूर्व में पहले 21 अप्रैल और फिर 30 अप्रैल तक यूनिवíसटी व संघटक कालेज बंद करने का निर्णय लिया गया था। जिसे अब और आगे बढ़ा दिया गया है।