प्रयागराज (ब्यूरो)।छात्र आशुतोष की मौत के बाद बवाल में एयू प्रशासन ने अब छात्रों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है। उस समय तो घटना इतने आननफानन में हुई कि एयू प्रशासन संभल ही नहीं पाया। छात्रों ने बवाल कर दिया। मगर उस घटनाक्रम के बाद अब छात्र डाल डाल हैं तो एयू प्रशासन पात पात। छात्र जहां एयू प्रशासन को परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं एयू प्रशासन भी केस दर्ज कराने से चूक नहीं रहा है। चीफ प्राक्टर डा.राकेश सिंह ने अफवाह फैलाने, धमकी देने और धरना प्रदर्शन करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। तीनों के लिए अलग-अगल तहरीर दी है।
एक छात्र पर धमकी देने और साजिश करने का केस
चीफ प्राक्टर डा.राकेश सिंह ने अतेंद्र सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी रानीगंज प्रतापगढ़ के खिलाफ धारा 153 और 120 बी के तहत केस दर्ज कराया है। तहरीर में कहा है कि छात्र की मौत के बाद 12 जुलाई को एयू में हुए बवाल का नेतृत्व अजय यादव सम्राट के साथ अतेंद्र सिंह ने भी किया था। केस दर्ज होने के बाद अजय यादव को जेल भेजा जा चुका है। मगर अतेंद्र अभी खुलेआम घूम रहा है। अतेंद्र एयू के अफसरों को धमकी दे रहा है। अतेंद्र सिंह रोज अमरनाथ झा हास्टल में छात्रों को भड़का रहा है। वह गोरखपुर विवि में हुए बवाल को एयू में दोहराना चाहता है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दूसरी
एक छात्र पर अफवाह फैलाने का केस
दूसरी तहरीर में चीफ प्राक्टर ने अंकित द्विवेदी पुत्र अनुज द्विवेदी निवासी नंदाव बक्सर बिहार के खिलाफ दर्ज कराया है। अंकित पर धारा 153, 120 बी, 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत केस दर्ज हुआ है। अंकित पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है। छात्रों को हिंसा के लिए प्रेरित कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
तीसरी तहरीर में पांच छात्रों पर केस
तीसरी तहरीर में पांच छात्रों पर केस दर्ज किया गया है। इन छात्रों पर धारा 147, धारा 188 और धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। तहरीर के मुताबिक अनुराग यादव निवासी अंबेडकरनगर, हरेंद्र कुमार निवासी गाजीपुर, विप्लव यादव निवासी गाजीपुर, आदित्य प्रजापति निवासी आजमगढ़, आकर्ष जय सिंह पटेल निवासी नवाबगंज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन पर एयू में कक्षाओं को बाधित करने का आरोप लगा है।
आज आएंगे अमिताभ ठाकुर
एयू में छात्र की मौत के बाद बवाल को लेकर एयू प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आए अमिताभ ठाकुर के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है। ऐसे में अमिताभ ठाकुर मंगलवार को कर्नलगंज पुलिस से मिलकर अपना पक्ष रखते। मगर वह मंगलवार को प्रयागराज नहीं पहुंचे। अब अमिताभ ठाकुर बुधवार को कर्नलगंज पुलिस से मुलाकात कर दर्ज केस में अपना पक्ष रखेंगे।