-खुलेआम गुंडई, प्रॉक्टर आफिस के इर्द-गिर्द ही पटके बम

-पॉलिथीन में बम लेकर पहुंचा था छात्र, बताया जा रहा बमबाजी का एक्सपर्ट

-घटना से कैम्पस में पसरा सन्नाटा, दहशत से वापस लौटे आम छात्र

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन नजदीक है। लेकिन उससे पहले ही यूनिवर्सिटी कैम्पस अराजकता का अड्डा बनता नजर आ रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा ट्यूजडे को एयू कैम्पस में देखने को मिला। जब आफिसर्स की सख्ती के बावजूद दबंग हास्टलर्स ने कैम्पस में खुलकर गुंडागर्दी की और एक के बाद हुई बमबाजी से स्टूडेंट्स में दहशत मच गई। कैम्पस में गुंडई का आलम यह रहा कि बेखौफ हास्टलर्स ने चीफ प्रॉक्टर आफिस के सामने ही बमबाजी की घटना को अंजाम दिया।

सबके हाथ में थी लाठी

हर रोज की तरह एयू कैम्पस में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए पहुंचे थे। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था कि एकाएक आर्ट फैकल्टी में बमबाजी की गूंज सुनाई देने लगी। इसने आम छात्रों को खौफ से भर दिया। बमबाजी थमने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी भी सक्रिय हो उठे और उन्होंने कार्यालय से बाहर आकर मौका मुआयना किया तो पता चला कि आर्ट फैकल्टी में मेन गेट से बड़ी संख्या में छात्र हाथों में लाठी डंडा लेकर दाखिल हुए थे। इनमें से एक के हाथ में पालिथीन में बम था। इस छात्र ने चार से पांच बम प्रॉक्टर आफिस के इर्द-गिर्द पटके, जिससे सन्नाटा पसर गया।

दो हास्टल्स के बीच की है रंजिश

इस पूरे घटनाक्रम का खास पहलू यह रहा कि घटना को अंजाम देने वालों ने इस बात की भी परवाह नहीं की कि वे जिस जगह दहशत फैला रहे हैं। वहां से चंद कदमों की दूरी पर प्रॉक्टर आफिस है। यह संयोग रहा कि बमबाजी में कोई घायल नहीं हुआ। क्योंकि, वारदात की जगह पर ही आर्ट फैकल्टी का मेन कैन्टीन भी है। यहां पूरे समय अच्छी खासी छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा रहती है। फिलहाल तो घटना के पीछे पिछले कुछ दिनों से दो हास्टल के बीच चली आ रही रंजिश को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इनके बीच कई बार भिड़ंत भी हो चुकी है। इन्हीं में से एक हास्टल से जुड़े हास्टलर्स ने दूसरे हास्टल के लड़कों पर मौका पाकर हमला किया। घटना की जानकारी पाकर कर्नलगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची।