प्रयागराज (ब्यूरो)। शिवकुटी क्षेत्र में कोटेश्वरनाथ धाम के नाम से एक प्राचीन शिव मंदिर है। यह मंदिर हजारों भक्तों के आस्था का केंद्र है। हर रोज यहां सुबह शाम भक्तों की काफी भीड़ होती है। बताते हैं कि मंदिर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा पिछले करीब चार दिन से खराब था। शुक्रवार शाम पुजारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा भगवान की आरती की गई। इसके बाद रात में सभी लोग घर चले गए। लोगों की मानें तो रोज की तरह पुजारी मंदिर की सफाई कराने के लिए के लिए पहुंचे थे। उन्होंने देखा तो शिवलिंग के पास किसी अराजकतत्व ने अण्डा रख दिया था। अण्डा इस तरह से रखा गया था मानों चढ़ाया गया हो। यह देखते ही पुजारी के परेशान हो गए। बात आसपास के भक्तों को मालूम चली तो भीड़ इकट्ठा हो गई। बात मालूम चली तो फोर्स के साथ पहुंचे शिवकुटी थाना प्रभारी की मौजूदगी में भक्तजनों ने गंगा जल से मंदिर की सफाई की। देर शाम पुलिस पुजारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने शिवकुटी थाने में तहरीर दी तो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मंदिर में अण्डा रखे जाने की सूचना मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर गया था। वहां लोगों और पुजारी के जरिए सूझबूझ का परिचय देते हुए अण्डा हटा कर मंदिर की गंगा जल से धुलाई की जा चुकी थी। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मनीष त्रिपाठी
थाना प्रभारी शिवकुटी