प्रयागराज (ब्यूरो)। एसबीआई के कालिंदीपुरम ब्रांच के मैनेजर सौरभ शुक्ला निवासी प्रीतम नगर ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि 28 फरवरी की भोर में चार बदमाशों ने कालिंदीपुर में लगे एटीएम बूथ की मशीन तोड़ लाखों रुपये निकालने की कोशिश की। हालांकि वह रुपये नहीं ले जा सके। बैंक अफसर ने एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो पूरी वारदात सामने आ गई। मैनेजर सौरभ के मुताबिक, दो बाइकों से चार बदमाश आए थे। मफरल और रुमाल से चेहरे ढक रखे थे। उनके हाथ में राड, सरिया, हथौड़ा और अन्य औजार के साथ पिस्टल भी थी। चारों ने बूथ के सीसीटीवी कैमरों को नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि वह मशीन तोड़ रुपये निकालने में लगे रहे। काफी देर मशीन तोडऩे के बाद भी जब रुपये नहीं निकले तो वह चले गए। इंस्पेक्टर धूमनगंज का कहना है कि चोरी का प्रयास हुआ है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।